भारत में सस्ते वैरिएंट में भी बिकेगा Samsung Galaxy S25 फोन, प्राइस हो सकता 74,999 रुपए
Samsung Galaxy S25 के फ्लैगशिप फोन को अब तक 256GB और 512GB स्टोरेज में पेश किया हैं। लेकिन अब कंपनी सैमसंग गैलेक्सी S25 का 128GB वैरिएंट भी भारत में उपलब्ध हो सकता है। जिसकी कीमत 74,999 रुपये हो सकता है।

Samsung ने हाल ही में Galaxy S25 सीरीज के नए AI फीचर फोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने Samsung Galaxy S25 के फ्लैगशिप फोन को अब तक 256GB और 512GB स्टोरेज में पेश किया हैं। लेकिन अब sammyfans.com की खबर है कि कंपनी सैमसंग गैलेक्सी S25 का 128GB वैरिएंट भी भारत में उपलब्ध हो सकता है। Samsung Galaxy S25 की सेल जहां 4 फरवरी से शुरू हो रही है वहीं रिटेल सोर्स के अनुसार यह 128जीबी वेरिएंट थोड़ा देर से उपलब्ध हो सकता है।
वहीं 91मोबाइल्स की रिपोर्ट है कि कंपनी गैलेक्सी एस25 के 128जीबी स्टोरेज जो इसका बेस वेरिएंट होगा का प्राइस 74,999 रुपये होगा। लीक हुई इमेज से पता चलता है कि S25 का 128GB वेरिएंट ऑफलाइन उपलब्ध होगा। प्री-ऑर्डर चल रहे हैं लेकिन नए 128GB मेमोरी वेरिएंट को चुनने का कोई विकल्प नहीं है। फिलहाल रिटेलर्स के पास नोटिस आ गया है लेकिन अभी 12जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले मोबाइल की प्री-बुकिंग शुरू नहीं हुई है। अगर नया 128जीबी मेमोरी वेरिएंट आया तो यूजर्स गैलेक्सी एस25 को और भी कम रेट पर खरीदने का मौका मिलेगा।
यहां जानिए Samsung Galaxy S25 के तीनों वेरिएंट्स का प्राइस:
- 12GB RAM + 182GB Storage – 74,999 रुपए
- 12GB RAM + 256GB Storage – 80,999 रुपए
- 12GB RAM + 512GB Storage – 92,999 रुपए

बता दें कि खबर लिखे जाने तक 128जीबी मेमोरी वाला गैलेक्सी एस25 कंपनी वेबसाइट पर लिस्ट नहीं था। सैमसंग गैलेक्सी एस25 5जी फोन को Navy, Icyblue, Silver Shadow और Mint सहित Blueblack, Coralred और Pinkgold जैसे स्पेशल कलर ऑप्शन में भी खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy S25 पर प्री-बुकिंग ऑफर
सैमसंग गैलेक्सी एस25 का 256GB और 512GB स्टोरेज फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो चुका है। इस फोन को अगर आप HDFC Credit कार्ड से खरीदेंगे तो आपको 10,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं अगर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से ईएमआई लेते है तो 7,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। कंपनी की ओर से फोन एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने मोबाइल के बदले 11,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस भी मिलेगा।
Samsung Galaxy S25 के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी एस25 में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट मिलता है। इसके बैक पैनल पर 50MP OIS मेन सेंसर, सुपर नाइट मोड सपोर्ट करने वाले 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल, 3X ऑप्टिकल जूम वाला 10MP टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 12MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एस25 5जी फोन को 4,000mAh बैटरी से लैस है। इसमें 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। गैलेक्सी एस25 5जी फोन एंड्रॉयड 15 आधारित One UI 7 पर लॉन्च हुआ है जो 7 साल की सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ आया है। इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, और IP68 जैसे कनेक्टिविटी विकल्प मिलते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।