मात्र ₹699 में 17 घंटे चलने वाले ब्रांडेड नेकबैंड लॉन्च, 10min के चार्ज में 8 घंटे गाने सुन सकेंगे

अगर आप लंबी बैटरी लाइफ वाले नेकबैंड की तलाश में है, तो आपका तलाश Zeb-Yoga 3 पर खत्म हो सकती है। जेब्रोनिक्स ने भारत में Zeb-Yoga 3 वायरलेस नेकबैंड इयरफोन को लॉन्च कर दिया है। डिटेल...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
Fri, 20 May 2022, 07:35:PM

अगर आप लंबी बैटरी लाइफ वाले नेकबैंड की तलाश में है, तो आपका तलाश Zeb-Yoga 3 पर खत्म हो सकती है। जेब्रोनिक्स ने भारत में Zeb-Yoga 3 वायरलेस नेकबैंड इयरफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये वायरलेस नेकबैंड इयरफोन एक एर्गोनोमिक और फ्लेक्सिबल डिज़ाइन प्रदान करते हैं। कंपनी के अनुसार, Zeb-Yoga 3 मेटैलिक मैग्नेटिक ईयरपीस के साथ आता है और इसे बेहतर बिल्ड क्वालिटी के साथ ड्यूरेबिलिटी के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके अलावा, ब्रांड का दावा है कि ये वायरलेस नेकबैंड इयरफोन 17 घंटे तक का प्लेबैक समय भी देते हैं और मीडिया और वॉल्यूम कंट्रोल के साथ आते हैं। ये एंड्रॉइड और iOS डिवाइसेस के लिए वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आते हैं।

इतनी है Zebronics Zeb-Yoga 3 की कीमत
Zebronics Zeb-Yoga 3 वायरलेस नेकबैंड इयरफोन रिलायंस डिजिटल ऑनलाइन स्टोर पर 699 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। जेब्रोनिक्स वेबसाइट पर ईयरफोन को 1,899 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। खरीदारों को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज कलर ऑप्शन में ईयरफोन चुनने का विकल्प मिलेगा।

ये भी पढ़ें- कमाल का प्लान: 3 महीने Disney+ Hotstar फ्री और हर महीने 8GB डेटा, कीमत भी कम

Zebronics Zeb-Yoga 3 की खासियत
- Zeb-Yoga 3 वायरलेस नेकबैंड इयरफोन में 14mm ड्राइवर हैं। जैसा कि उल्लेख किया गया है, नेकबैंड इयरफोन एक एर्गोनोमिक, फ्लेक्सिबल और लाइटवेट डिज़ाइन के साथ आते हैं। इयरफोन का वज़न मात्र 27g है और इसमें इन-ईयर स्टाइल ईयरबड हैं।

- इसके अलावा, ब्रांड का कहना है कि Zeb-Yoga 3 नेकबैंड इयरफोन रैपिड चार्जिंग फीचर के साथ 17 घंटे तक का प्लेबैक टाइम प्रदान करते हैं। कंपनी का दावा है कि 10 मिनट के क्विक चार्ज में नेकबैंड 8 घंटे तक चलेंगे। कनेक्टिविटी के लिए, ये आपके फोन या अन्य डिवाइसेस को जोड़ने के लिए ब्लूटूथ 5.0 के साथ आते हैं। 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconगैजेट्स की अगली ख़बर पढ़ें
Earphonetech news in hinditech news hindi
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन