घर में DJ जैसा म्यूजिक, देसी कंपनी लाई सस्ती Dolby Atmos साउंडबार; जानें कीमत
देसी टेक ब्रैंड Zebronics की ओर से भारतीय मार्केट में नई Dolby Atmos साउंडबार ZEB-Juke Bar 1000 लॉन्च की गई है। इसे अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंस पर धांसू फीचर्स के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया गया है।

ऑडियो गैजेट्स और होम एंटरटेनमेंट से जुड़े भारतीय ब्रैंड Zebronics की ओर से अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर पावरफुल साउंडबार लॉन्च की गई है। कंपनी ने बताया है कि Dolby Atmos वाली इसकी ZEB-Juke Bar 1000 साउंडबार लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स और नजदीकी रीटेल स्टोर्स से खरीदी जा सकेगी। इस साउंडबार को सबसे अफॉर्डेबल 2.1 चैनल साउंडबार के तौर पर पेश किया गया है और इसके साथ बेहतरीन ऑडियो अनुभव यूजर्स को मिलेगा।
ZEB-Juke Bar 1000 को कंपनी ने पावर-पैक्ड साउंडबार के तौर पर पेश किया है और इसमें डेडिकेटेड सब-वूफर दिया गया है। यह सब-वूफर 150W RMS आउटपुट देता है और Dolby Atmos के साथ इमर्सिव ऑडियो अनुभव इसके साथ मिलता है। टीवी शोज और मूवीज देखने की बात हो या फिर पसंदीदा म्यूजिक सुनना हो, यूजर्स ZEB-Juke Bar 1000 के साथ शार्प डीटेल्स और हाई-क्वॉलिटी ऑडियो का लुत्फ उठा सकेंगे और उन्हें डायनमिक ऑडियो परफॉर्मेंस का फायदा मिलेगा।
Amazon पर सस्ते मिलने लगे इयरबड्स और नेकबैंड, इन 5 मॉडल्स पर टॉप डील्स
मल्टी-कनेक्टिविटी और धांसू डिजाइन
ZEB-Juke Bar 1000 में मल्टी-कनेक्टिविटी विकल्प दिए गए हैं और स्टाइलिश प्रीमियम डिजाइन मिलता है। आसानी से इसे मोबाइल डिवाइसेज से लेकर स्मार्ट टीवी जैसे अन्य मल्टी-मीडिया अप्लायंसेज से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें Bluetooth v5.3 के अलावा HDMI (eARC), Optical-In, AUX और USB मोड्स दिए गए हैं। इस साउंडबार में वायरलेस म्यूजिक स्ट्रीमिंग से लेकर सीमलेस TV कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इस महीने आ रहे हैं 5 धांसू स्मार्टफोन्स, लिस्ट देखकर अभी से चुनें बेस्ट
इतनी रखी गई है साउंडबार की कीमत
भारतीय मार्केट में नए ZEB-Juke Bar 1000 को 9,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी प्राइसिंग पर खरीदने का मौका ग्राहकों को दिया जा रहा है। इस साउंडबार की सेल शुरू हो गई है और इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स Amazon या Flipkart से खरीदा जा सकता है। दोनों प्लेटफॉर्म्स पर चुनिंदा बैंक ऑफर्स का फायदा ग्राहकों को मिल रहा है और इसे नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का विकल्प भी दिया गया है।
