Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़youtuber gaurav taneja answers about his earning saying he earns more than the CEO of AirAsia - Tech news hindi

Youtube ने बनाया किंग; जिस कंपनी ने निकाला, उसके CEO से ज्यादा कमाते हैं फ्लाइंग बीस्ट

फ्लाइंग बीस्ट नाम से लोकप्रिय यूट्यूबर गौरव तनेजा अपनी कमाई से जुड़ा चौंकाने वाला दावा किया है। गौरव का कहना है कि अब वह एयरएशिया के CEO से ज्यादा कमाते हैं, जिसमें वह कभी पायलट के तौर पर काम करते थे।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Oct 2023 03:31 PM
share Share
Follow Us on
Youtube ने बनाया किंग; जिस कंपनी ने निकाला, उसके CEO से ज्यादा कमाते हैं फ्लाइंग बीस्ट

गूगल की ओनरशिप वाले वीडियो स्ट्रीमिंग और शेयरिंग प्लेटफॉर्म Youtube से शुरुआत करते हुए कई भारतीय अपनी पहचान बना चुके हैं और लाखों में कमाई कर रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म ने कई क्रिएटर्स को सिलेब्रिटी बना दिया है और फ्लाइंग बीस्ट चैनल के साथ अपनी पहचान बनाने वाले गौरव तनेजा भी उनमें शामिल हैं। अब उन्होंने अपनी कमाई से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। 

गौरव तनेजा ने सोशल मीडिया इनफ्युएंसर राज शमानी को दिए एक इंटरव्यू में अपनी कमाई से जुड़ा चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अब वे एयरएशिया कंपनी के CEO से ज्यादा कमाते हैं। आपको बता दें, एयरएशिया वही कंपनी है, जिसमें गौरव पायलट के तौर पर काम करते थे और जिसने उन्हें नौकरी से निकाला था। गौरव व्लॉगिंग करते हैं और फिटनेस इनफ्लुएंसर के तौर पर भी खूब पसंद किए जाते हैं। 

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर! अब 500 सब्सक्राइबर्स होते ही Youtube से शुरू होगी कमाई, वॉच टाइम भी कम हुआ

आखिर कौन हैं गौरव तनेजा?
फ्लाइंग बीस्ट नाम के साथ पहचान बनाने वाले गौरव तनेजा यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं। इससे पहले वह पायलट थे और खुद के डायटीशियन होने का दावा भी करते रहे हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई के अलावा गौरव IIT-KJP के पूर्व छात्र होने का दावा करते हैं, जहां से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की है। वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ व्लॉग और फिटनेस वीडियोज बनाते हैं। 

एयरएशिया पर लगाए थे आरोप
गौरव तनेजा एयरएशिया में पायलट थे और उन्होंने 2020 में अपने कुछ वीडियोज में एयरलाइन पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। गौरव ने बताया था कि पायलट्स को किस तरह की चुनौतियों और दबावों का सामना करना पड़ता है। इसके बार उन्हें एयरलाइन की ओर से निलंबित कर दिया गया था। अब गौरव का दावा है कि वह कंपनी CEO से ज्यादा कमाई कर रहे हैं। 

लाखों में हैं गौरव के फॉलोअर्स
गौरव तनेजा साल 2020 में कोविड-19 महामारी आने के बाद से फुल टाइम कंटेंट क्रिएटर के तौर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। यूट्यूब चैनल पर उनके 86 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टाग्राम पर भी उनके 40 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अपनी पत्नी रितु राठी के साथ मिलकर वह 3 यूट्यूब चैनल चलाते हैं और उनकी बेटी भी वीडियोज का हिस्सा बनती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें