हम एंड्रॉयड डिवाइस में जब भी कोई एप इंस्टॉल करते हैं तो फोन की होम स्क्रीन पर एक शॉर्टकट क्रिएट हो जाता है, जिस पर डिफॉल्ट नाम दिया गया होता है। आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जो एंड्रॉयड फोन की स्क्रीन पर डिफॉल्ट नाम से सेव आइकॉन का नाम बदलने में मदद करेगी। इसके लिए यूजर को सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में ‘क्विक शॉर्टकट मेकर’नाम का एप इंस्टॉल करना होगा।
यह एप्लीकेशन गूगल प्लेस्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। एप को इंस्टॉल करने के बाद एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल की हुई सभी एप दिखाई देंगी। अब जिस एप का नाम बदलना है उस पर टैप करें। इसके बाद एप की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसमें एक विकल्प आइकॉन के नाम बदलने का होगा। इस पर क्लिक करें और एप का नया नाम दर्ज करें। अब वो एप नए नाम से फोन में दिखाई देगा।