Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi Sold over 5 lakh units of Redmi Note 10 within an hour

शाओमी ने 1 घंटे में बेच दिए 5 लाख से ज्यादा Redmi Note 10 सीरीज के फोन

शाओमी (Xiaomi) के एक नए स्मार्टफोन ने सेल्स के मामले में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। यह शाओमी के Redmi Note 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स हैं। शाओमी ने कुछ दिन पहले ही चीन में Redmi Note 10 सीरीज के...

शाओमी ने 1 घंटे में बेच दिए 5 लाख से ज्यादा Redmi Note 10 सीरीज के फोन
Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 June 2021 03:19 PM
हमें फॉलो करें

शाओमी (Xiaomi) के एक नए स्मार्टफोन ने सेल्स के मामले में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। यह शाओमी के Redmi Note 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स हैं। शाओमी ने कुछ दिन पहले ही चीन में Redmi Note 10 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। शाओमी ने बताया है कि पहली ही सेल में 1 घंटे के अंदर Redmi Note 10 Series के 5 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन्स बिक गए हैं। 


50 मिनट से कम में 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा की सेल
शाओमी ने चीन में सेल आयोजित की है। शाओमी का कहना है कि सिर्फ 49 मिनट और 52 सेकंड्स में उसने 1.5 अरब युआन (1700 करोड़ रुपये से ज्यादा) का रेवेन्यू हासिल किया है। शाओमी इस सेल में 20 नए प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट दे रही है। शाओमी ने चीन में Redmi Note 10 और Redmi Note 10 Pro को 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया है। रेडमी नोट 10 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल HD+ LCD पैनल दिया गया है, जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। 

 


Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन में फुल HD+ स्क्रीन रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का LCD पैनल दिया गया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1100 चिपसेट से पावर्ड है। Redmi Note 10 स्मार्टफोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के पीछे मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। वहीं, फोन के बैक में दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन के बैक में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के पीछे 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

ऐप पर पढ़ें