Hindi NewsGadgets Newsxiaomi sold 3 lakh units of redmi k60 series smartphones in just five minutes during first sale - Tech news hindi

'सुपरहिट' हो गया यह शाओमी फोन! केवल 5 मिनट में 3 लाख बार बिका, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने अपनी Redmi K60 Series के स्मार्टफोन्स के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस सीरीज के करीब 3 लाख यूनिट्स केवल 5 मिनट में बिक गए और पहली फ्लैश सेल में ही फोन सुपरहिट हो गया है।

'सुपरहिट' हो गया यह शाओमी फोन! केवल 5 मिनट में 3 लाख बार बिका, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड
Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Jan 2023 09:54 PM
हमें फॉलो करें

चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi ने पिछले महीने अपनी होम-कंट्री में Redmi K60 सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में दो वेरियंट्स Redmi K60 Pro और Redmi K60E शामिल हैं। इस सीरीज की पहली सेल चीन में 1 जनवरी को हुई, जिसमें फोन ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। 

कंपनी ने शाओमी के सब-ब्रैंड के नए डिवाइसेज Redmi K60 और Redmi K60 Pro की पहली फ्लैश सेल 1 जनवरी को की, जिसमें 5 मिनट के अंदर फोन्स का पहला 3 लाख यूनिट्स का बैच खत्म हो गया। यानी कि हर सेकेंड 100 बार और हर मिनट 60,000 बार यह स्मार्टफोन खरीदा गया।

पिछले डिवाइस ने भी बनाया था रिकॉर्ड
मजेदार बात यह है कि पहली सफल सेल के बावजूद यह स्मार्टफोन अपने पिछले मॉडल Redmi K50 के मुकाबले पीछे रह गया। Redmi K50 सीरीज के दो डिवाइसेज पहली सेल के दौरान जमकर बिके और इसके 3,30,000 यूनिट्स पहले दिन ही बिके थे। इस तरह बंपर सेल के बावजूद 10 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई।

धांसू फीचर्स के साथ आया है यह फोन
शाओमी सबब्रैंड ने नए डिवाइस में 1220p स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग और Qualcomm Snapdragon 8 प्रोसेसर्स जैसे दमदार फीचर्स शामिल किए हैं। हालांकि, देखना होगा कि Redmi K60 सीरीज की कुल बिक्री का आंकड़ा पिछले Redmi K50 लाइनअप को पीछे छोड़ पाएगा या नहीं। 

ऐसे हैं नए डिवाइसेज के स्पेसिफिकेशंस
Redmi K60 सीरीज के फोन में 6.67 इंच OLED डिस्प्ले 2K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। रेग्युलर, प्रो और K60E वेरियंट्स में क्रम से 60MP, 50MP और 48MP मेन कैमरा सेंसर्स के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। फोन में 120W तक फास्ट चार्जिंग दी गई है।

ऐप पर पढ़ें