Xiaomi के 50 इंच वाले 4K Smart TV पर बंपर ऑफर, 15 हजार रुपये सस्ते में खरीदने का मौका
50 इंच वाला शाओमी स्मार्ट टीवी MRP से बेहद कम दाम में मिल रहा है। इसे आप अभी टोटल 15 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। टीवी में कंपनी 4K डिस्प्ले के साथ दमदार साउंड ऑफर कर रही है।

इस खबर को सुनें
नया स्मार्ट टीवी लेने का शानदार मौका आ गया है। शाओमी की वेबसाइट पर 50 इंच वाला Xiaomi TV X50 बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। टीवी की MRP 44,999 रुपये है। कंपनी इसे अभी डिस्काउंट के बाद 34,999 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है। खास बात है कि यह टीवी 2 हजार रुपये के अडिशनल डिस्काउंट के साथ भी आपका हो सकता है। इसके अलावा अगर आप ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे, तो आपको 3 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इन सारे ऑफर्स के साथ यह टीवी MRP से 15 हजार रुपये सस्ते में आपका हो जाएगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
टीवी में आपको 3840x2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 50 इंच का 4K डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन, HDR10 और MEMC इंजन के साथ आता है। टीवी की पिक्चर क्वॉलिटी को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी इसमें विविड पिक्चर इंजन भी दे रही है। यह टीवी 2जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें Mali G52 GPU MC1 के साथ क्वॉड कोर A55 CPU दे रही है।
शाओमी के इस टीवी में आपको दमदार साउंड भी मिलेगा। इसके लिए इस टीवी में 2 स्पीकर मौजूद हैं, जो 30 वॉट का साउंड आउटपुट देते हैं। टीवी की ऑडियो क्वॉलिटी को और बेहतर बनाने के लिए इसमें डॉल्बी ऑडियो, डीटीएस एचडी और डीटीएस वर्चुअल X भी दिया गया है।
वनप्लस का वादा, 5 साल तक नो-टेंशन, फोन्स में मिलेगा बेस्ट परफॉर्मेंस
इन-बिल्ट क्रोमकास्ट से लैस यह टीवी ऐंड्रॉयड टीवी 10 ओएस और पैचवॉल के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में तीन HDMI 2.1 और दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 3.5mm जैक और एक ईथरनेट पोर्ट भी मौजूद है। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए टीवी में आपको ब्लूटूथ 5.0 और ड्यूल बैंड वाई-फाई जैसे ऑप्शन मिलेंगे।