Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi slashes Mi Smart Band 6 price tracks heartrate and sleep 14 days battery life - Tech news hindi

शाओमी ने घटा दी फिटनेस बैंड की कीमत, धड़कन-नींद सब ट्रैक करता है, 14 दिन की बैटरी लाइफ

इसमें हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग के अलावा, बड़ा डिस्प्ले, 30 फिटनेस मोड के अलावा, स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस बैंड को 10 महीने पहले लॉन्च किया था। जानते हैं नई कीमत

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 June 2022 03:59 PM
हमें फॉलो करें

शाओमी ने अपने फिटनेस बैंड Mi Smart Band 6 की कीमत में कटौती की है। इसमें हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग के अलावा, बड़ा डिस्प्ले, 30 फिटनेस मोड के अलावा, स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस बैंड को 10 महीने पहले लॉन्च किया था। अब अगस्त में कंपनी इसका सक्सेसर मॉडल मी बैंड 7 (Mi Band 7) ला सकती है। जानते हैं मी स्मार्ट बैंड 6 की नई कीमत

शाओमी Mi Smart Band 6 की नई कीमत 
कंपनी ने इस फिटनेस बैंड की कीमत में 500 रुपये की कटौती की है। जिसके बाद मी स्मार्टबैंड 6 की कीमत 2,999 रुपये हो गई है। बता दें कि लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 3,499 रुपये थी। नई कीमत को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया गया है। यह सिर्फ एक ही कलर ऑप्शन- ब्लैक में आता है। 

क्या हैं फीचर्स
शाओमी मी स्मार्ट बैंड 6 में 1.56-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले Mi स्मार्ट बैंड 5 के मुकाबले 50% बड़ा है। डिस्प्ले को आकर्षक बनाने के लिए वॉच फेस को कस्टमाइज भी किया जा सकता है। इसमें आसान मैग्नेटिक चार्जिंग का फीचर है और कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी दो हफ्ते तक चल जाती है। इसमें हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग के अलावा 30 फिटनेस मोड, महिलाओं की मासिक धर्म साइकिल ट्रैकिंग, और नींद व स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स हैं। 

इसके फिटनेस मोड्स में क्रिकेट, किकबॉक्सिंग, जुम्बा, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, जिम्नास्ट, स्विमिंग और योगा शामिल है। फिटनेस बैंड 5ATM रेटेड भी है, जिसका मतलब है कि आप इसे आराम से स्विमिंग के लिए या वर्कआउट सेशन के बाद शॉवर में ले जा सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन नोटिफिकेशन, मौसम का हाल, कैलेंडर, म्यूजिक प्लेबैक, इवेंट रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी हैं। 

ऐप पर पढ़ें