Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi Redmi Note 8 2021 launched with MediaTek Helio G85 processor and 48MP camera

2.5 करोड़ से ज्यादा बिकने वाले फोन को Xiaomi ने फिर किया लॉन्च, जानें फीचर्स

शाओमी ने अपने Redmi Note 8 स्मार्टफोन को फिर से लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस मिड-रेंज स्मार्टफोन का टीजर कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया था। बता दें कि दो साल पहले भी कंपनी रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन लॉन्च...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 May 2021 04:09 PM
हमें फॉलो करें

शाओमी ने अपने Redmi Note 8 स्मार्टफोन को फिर से लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस मिड-रेंज स्मार्टफोन का टीजर कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया था। बता दें कि दो साल पहले भी कंपनी रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। 2019 में आया यह फोन काफी पॉप्युलर हुआ था और इसकी 2.5 करोड़ (25 मिलियन) से ज्यादा यूनिट्स बिकी थीं। अब इस फोन (Redmi Note 8 2021) को बेहतर फीचर्स के साथ फिर लाया गया है। 

नए रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी+ एलसीडी स्क्रीन दी है, जो 2340 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। फोन में 4 जीबी की रैम के साथ 64GB/128GB स्टोरेज और मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड-कैमरा रियर सेटअप है। इसमें 48-मेगापिक्सल का सैमसंग GM1 सेंसर, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

तीन रंगों में होगा उपलब्ध
स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 आधारित MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Redmi Note 8 2021 तीन कलर ऑप्शन- नेप्च्यून ब्लू, मूनलाइट व्हाइट और स्पेस ब्लैक में आता है। Xiaomi ने अभी तक स्मार्टफोन कीमत का खुलासा नहीं किया है। डिवाइस को Mi.com ग्लोबल साइट पर लिस्ट किया गया है। फोन जल्द ही यूरोपियन और रशियन बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होना चाहिए।

ऐप पर पढ़ें