Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi Redmi Note 10 Pro Max smartphone color ram and storage details leaked online

रैम-स्टोरेज से कलर ऑप्शन्स तक, सामने आई Redmi Note 10 Pro Max की डीटेल्स

चीन की फोन मेकर कंपनी शाओमी (Xiaomi) 5 मार्च को रेडमी नोट 10 (Redmi Note 10) सीरीज लॉन्च करने जा रही है। सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन्स Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro, और Redmi Note 10 Pro Max लॉन्च...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 22 Feb 2021 01:42 PM
हमें फॉलो करें

चीन की फोन मेकर कंपनी शाओमी (Xiaomi) 5 मार्च को रेडमी नोट 10 (Redmi Note 10) सीरीज लॉन्च करने जा रही है। सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन्स Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro, और Redmi Note 10 Pro Max लॉन्च किए जाएंगे। ताजा रिपोर्ट में रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स स्मार्टफोन की रैम, स्टोरोज और कलर ऑप्शन की डीटेल्स सामने आई हैं। 

8GB तक की रैम और 128GB स्टोरेज
91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स दो स्टोरेज मॉडल में आएगा। फोन के बेस मॉडल में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। जबकी टॉप वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। एक टिप्स्टर ने ट्विटर पर फोन के कलर ऑप्शन्स का खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन पांच कलर ऑप्शन- ग्लेशियर ब्लू, ग्रेडिएंट ब्रॉन्ज, विंटेज ब्रॉन्ज, ऑनिक्स ग्रे और डार्क नाइट में आएगा। 

10 Pro Max के संभावित फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो शाओमी रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स में Qualcomm Snapdragon 768G प्रोसेसर दिया जाएगा, जो 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसमें IPS डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट वाला होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरा सेंसर मिल सकते हैं, जिसमें प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा फोन में 5,050mAh की बैटरी मिल सकती है। 

बाकी फोन के फीचर्स
सीरीज के बाकी फोन के स्पेसिफिकेशंस की डीटेल्स भी सामने आ चुकी हैं। रेडमी नोट 10 प्रो स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर और 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर वाले क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसी प्रकार रेडमी नोट 10 स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 768 प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर वाले क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 6 जीबी तक की रैम मिल सकती है। 

ऐप पर पढ़ें