Hindi NewsGadgets NewsXiaomi Redmi K20 Top features expected from the new flagship killer

Xiaomi Redmi K20: ये हो सकते हैं टॉप फीचर

भारत में रेडमी नोट 7 एस लॉन्च होने के बाद शाओमी एक नया फोन 28 मई को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की तरफ से flagship killer 2.0’ नाम से पेश किया जा रहा और इसका नाम Redmi K20 हो सकता है। साथ ही...

Xiaomi Redmi K20: ये हो सकते हैं टॉप फीचर
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Wed, 22 May 2019 01:29 PM
हमें फॉलो करें

भारत में रेडमी नोट 7 एस लॉन्च होने के बाद शाओमी एक नया फोन 28 मई को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की तरफ से flagship killer 2.0’ नाम से पेश किया जा रहा और इसका नाम Redmi K20 हो सकता है। साथ ही शाओमी पहले ही जानकारी दे चुका है कि के20 को जल्द ही भीरत में पेश किया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि रेडमी का प्रीमियम हैंडसेट हो सकता है। इस फोन की टक्कर वनप्लस 7, वनप्लस 7 प्रो और अन्य प्रीमियम हैंडसेट के साथ हो सकती है। साथ ही बताते चलें कि लॉन्च से पहले ही इसके कुछ खास फीचर लॉन्च हो चुके हैं। 

Cheapest Snapdragon 855 phone
शाओमी का रेडमी के20 पोको एफ2 की तरह लॉन्च हो सकता है। साथ ही यह क्वालकॉम की लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 855 पर काम करेगी। 

Triple rear cameras
रेडमी के20 फोन शाओमी का पहला ऐसा फोन होगा, जिसमें बैक पैनल पर तीन रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें से एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। 

Pop-up selfie camera
वैसे तो भारत में कई फोन निर्माता कंपनियां हैं, जो अपना पॉप-अप सेल्फी वाला फोन लॉन्च कर चुकी हैं। इसी कड़ी में शाओमी भी रेडमी के20 में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दे सकती है। 
 

ऐप पर पढ़ें