Hindi NewsGadgets NewsXiaomi Poco F1 Lite snapdragon 660 soc 4gb ram

4जीबी रैम के साथ आ सकता है Poco F1 Lite

Xiaomi का सब ब्रांड पोको एफ1 लाइट को गीकबेंच पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ लिस्ट किया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि पोको एफ1 लाइट पिछले साल लॉन्च हुए Poco F1 से अलग है। लिस्टिंग के...

4जीबी रैम के साथ आ सकता है Poco F1 Lite
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Mon, 18 March 2019 01:25 PM
हमें फॉलो करें

Xiaomi का सब ब्रांड पोको एफ1 लाइट को गीकबेंच पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ लिस्ट किया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि पोको एफ1 लाइट पिछले साल लॉन्च हुए Poco F1 से अलग है। लिस्टिंग के मुताबिक, पोको एफ1 लाइट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलेगा। Poco F1 को पिछले साल एंड्रॉयड पाई अपडेट मिला था और हाल ही में हैंडसेट को मीयूआई बीटा अपडेट के साथ Widevine L1 सपोर्ट मिला है। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। 

लिस्टिंग के मुताबिक, आगामी स्मार्टफोन 1.61 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम के साथ आएगा। बीते साल लॉन्च हुए Poco F1 को एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित MIUI 9.6 के साथ उतारा गया था। पिछले साल दिसंबर में हैंडसेट को एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10 अपडेट मिला था। यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ आता है। नए मॉडल को लाने के बजाय Xiaomi अपने Poco F1 स्मार्टफोन को कई सॉफ्टवेयर अपडेट दे चुकी है। 

ऐप पर पढ़ें