Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi Mi MIX 2S Will launch on 27 March in Shanghai

Xiaomi Mi Mix 2S स्मार्टफोन 27 मार्च को होगा लॉन्च, जानिए क्या होगी खासियत

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi अपने Mi Mix 2S फोन को 27 मार्च को चीन के शंघाई शहर में लॉन्च करेगी। शाओमी पहली बार बीजिंग के अलावा किसी दूसरे शहर में अपना फोन लॉन्च करने जा रही है। शाओमी के...

Xiaomi Mi Mix 2S स्मार्टफोन 27 मार्च को होगा लॉन्च, जानिए क्या होगी खासियत
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 7 March 2018 06:21 PM
हमें फॉलो करें

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi अपने Mi Mix 2S फोन को 27 मार्च को चीन के शंघाई शहर में लॉन्च करेगी। शाओमी पहली बार बीजिंग के अलावा किसी दूसरे शहर में अपना फोन लॉन्च करने जा रही है। शाओमी के प्रवक्ता डोनोवान सांग ने ट्वीट करके यह दी है। शाओमी इस फोन को बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2018 में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कुछ वजहों से इसे वहां लॉन्च नहीं किया जा सका।

 

ये हो सकते हैं स्पेसफिकेशन
यह फोन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी (एआई) तकनीक से लैस होगा। कुछ दिन पहले चीन के सोशल मीडिया प्लेटफार्म Weibo पर शाओमी Mi Mix 2S की तस्वीर लीक हो गई थी। लीक जानकारी के मुताबिक, शाओमी Mi Mix 2S बेजल लेस फोन होगा। यह फोन शाओमी के पुराने Mi Mix 2 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन होगा, जो पिछले साल सितंबर में मार्केट में आया था। लीक तस्वीर पर गौर करें, तो शाओमी Mi Mix 2S की डिजाइन शाओमी Mi Mix 2 की तरह ही है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है। इस फोन में 5.99 इंच का बेजल लेस डिस्प्ले हो सकता है। इस फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। लीक तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें ऊपर की तरफ सेंसर लगा होगा। इस फोन में 2 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज होगा। इस फोन की कीमत 41,000 रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।

ऐप पर पढ़ें