Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi mi 11 lite is now cheaper by rupees 8000 - Tech news hindi

8 हजार रुपये सस्ता हुआ Xiaomi का यह तगड़ा स्मार्टफोन, मिलेगा 64MP का मेन कैमरा

शाओमी मी 11 लाइट 8 हजार रुपये सस्ता हो गया है। कंपनी ने इस फोन के 8जीबी रैम वाले वेरिएंट को प्राइस कट दिया है। फोन 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

8 हजार रुपये सस्ता हुआ Xiaomi का यह तगड़ा स्मार्टफोन, मिलेगा 64MP का मेन कैमरा
Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Nov 2022 02:41 PM
हमें फॉलो करें

नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। दिग्गज टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन- Mi 11 Lite को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत में 8 हजार रुपये की कटौती है। प्राइस कट फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को दिया गया है। फोन का यह वेरिएंट पहले 23,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ आता था। अब आप इसे 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

मी 11 लाइट के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 6.55 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दे रही है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट देखने को मिलेगा। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। 

यह फोन 4250mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन में ऑफर की जा रही यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है। फोन तीन कलर ऑप्शन- जैज ब्लू, टस्कनी कोरल और विनाइल ब्लैक में उपलब्ध है। 

ऐप पर पढ़ें