Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi mi 11 lite crossed rupees 200 crore sale mark within 7 days of launch

शाओमी के नए स्मार्टफोन ने दिखाया दम, 7 दिन में हुई ₹200 करोड़ की सेल

Xiaomi Mi 11 Lite स्मार्टफोन को यूजर्स का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। यही कारण है कि हाल में लॉन्च हुए इस फोन ने लॉन्च के एक हफ्ते के अंदर रिकॉर्ड तोड़ सेल की है। कंपनी के अनुसार लॉन्च के एक हफ्ते के...

शाओमी के नए स्मार्टफोन ने दिखाया दम, 7 दिन में हुई ₹200 करोड़ की सेल
Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 June 2021 05:46 PM
हमें फॉलो करें

Xiaomi Mi 11 Lite स्मार्टफोन को यूजर्स का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। यही कारण है कि हाल में लॉन्च हुए इस फोन ने लॉन्च के एक हफ्ते के अंदर रिकॉर्ड तोड़ सेल की है। कंपनी के अनुसार लॉन्च के एक हफ्ते के अंदर Mi 11 Lite स्मार्टफोन ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 200 करोड़ रुपये की सेल के आंकड़े को पार कर लिया है। 

200 करोड़ रुपये की सेल में फोन की ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन बिक्री भी शामिल है। शाओमी का यह फोन भारत में 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।  

— Mi India (@XiaomiIndia) June 30, 2021

Mi 11 Lite के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+  AMOLED 10 बिट-डिस्प्ले दिया गया है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और इसमें 60Hz और 90Hz के  रिफ्रेश रेट का ऑप्शन मिलता है। 8जीबी तक की LPDDR4X रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है। 

512जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस फोन में 4250mAh की बैटरी लगी है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। IP53 सर्टिफाइड इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, IR, ब्लूटूथ, जीपीएस/A-GPS और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। 

ऐप पर पढ़ें