Hindi NewsGadgets NewsXiaomi Mi 10T smartphone gets Rs 3000 discount on Flipkart Sale and official website

64MP कैमरे वाले Mi 10T स्मार्टफोन पर ₹3000 का डिस्काउंट, धांसू हैं फीचर्स

ग्राहकों के पास शाओमी के Mi 10T स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका है। इस फोन को Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर 3000 रुपये कम में बेचा जा रहा है। पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए...

64MP कैमरे वाले Mi 10T स्मार्टफोन पर ₹3000 का डिस्काउंट, धांसू हैं फीचर्स
Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Jan 2021 05:24 PM
हमें फॉलो करें

ग्राहकों के पास शाओमी के Mi 10T स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका है। इस फोन को Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर 3000 रुपये कम में बेचा जा रहा है। पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए इस फोन में 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप, 33W फास्ट चार्जिंग और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। तो आइए जानते हैं फोन की अब कीमत क्या है?

फोन की नई कीमत 
बता दें कि जब यह फोन लॉन्च हुआ था तब इसके बेस मॉडल (6GB रैम और 128GB स्टोरेज) की कीमत 35,999 रुपये थी। हालांकि Flipkart Big Saving Days सेल और कंपनी की वेबसाइट पर अब इसकी शुरुआती कीमत 32,999 रुपये हो गई है। इसकी प्रकार फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की नई कीमत 34,999 रुपये है, जो पहले 37,999 रुपये थी। 

इतना ही नहीं, अगर आप ICICI बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट अलग से दिया जाएगा। आप चाहें तो 19,500 रुपये कीमत तक का पुराना फोन भी एक्सचेंज करा सकते हैं। स्मार्टफोन कॉस्मिक ब्लैक और लूनर सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। 

Mi 10T के स्पेसिफिकेशंस
मी 10टी स्मार्टफोन में 6.67-इंच का FHD+ (2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। यह डिस्प्ले HDR10 सपोर्ट करता है और इसकी प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 लगा है। कंपनी ने बैक पैनल को भी गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया है। इसमें 8 जीबी तक की रैम, 128 जीबी की स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

कर सकते हैं 8K वीडियो रिकॉर्डिंग
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। रियर कैमरा में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में पंच-होल डिजाइन के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके अलावा फोन में 5जी कनेक्टिविटी, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। 

ऐप पर पढ़ें