पूरे 38 घंटे तक चलेंगे ये नए ईयरबड्स, इसमें वायरलेस चार्जिंग भी; इतनी है कीमत Xiaomi Buds 4 Pro Launched with Upto 38 Hours of Battery Life check Price and All - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi Buds 4 Pro Launched with Upto 38 Hours of Battery Life check Price and All - Tech news hindi

पूरे 38 घंटे तक चलेंगे ये नए ईयरबड्स, इसमें वायरलेस चार्जिंग भी; इतनी है कीमत

लंबी बैटरी लाइफ वाला ईयरबड्स चाहिए, तो शाआमी का लेटेस्ट Xiaomi Buds 4 Pro आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। फुल चार्ज में इसमें कुल 38 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। डिटेल में पढ़ें

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 Aug 2022 01:14 PM
share Share
Follow Us on
पूरे 38 घंटे तक चलेंगे ये नए ईयरबड्स, इसमें वायरलेस चार्जिंग भी; इतनी है कीमत

लंबी बैटरी लाइफ वाला ईयरबड्स चाहिए, तो शाआमी का लेटेस्ट Xiaomi Buds 4 Pro आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। हाल ही में कंपनी ने अपने प्रीमियम फोल्डेबल फोन शाओमी मिक्स फोल्ड 2, रेडमी K50 एक्सट्रीम एडिशन फोन और शाओमी पैड 5 प्रो 12.4 के साथ अपना लंबी बैटरी लाइफ वाला Xiaomi Buds 4 Pro ईयरबड्स भी लॉन्च किया। कंपनी ने इसे अपने प्रीमियम TWS के तौर पर लॉन्च किया है। नए Xiaomi Buds 4 Pro लंबी बैटरी लाइफ, एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC), 12mm ड्राइवर सेटअप, वायरलेस चार्जिंग और IP54 रेटिंग जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। आइए एक नजर डालते हैं Xiaomi Buds 4 Pro की कीमत, उपलब्धता, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस पर...

Xiaomi Buds 4 Pro कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने फिलहाल इन्हें चीन में लॉन्च किया है, जहां Xiaomi Buds 4 Pro की कीमत CNY 999 है, जो लगभग 11,800 रुपये है। इन्हें मून शैडो ब्लैक और स्टार गोल्ड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है और यह चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Xiaomi Buds 4 Pro के फीचर्स और स्पेक्स
ये इन-ईयर स्टाइल ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं जो स्टेम डिज़ाइन के साथ हैं। हर बड का वजन 5 ग्राम है और केस सहित इसका वजन लगभग 50 ग्राम है। बड्स 4 प्रो 12nm मल्टी-कोर चिप से लैस है और ऑडियो के लिए 11 मिमी डुअल मैग्नेटिक अल्ट्रा डायनेमिक ड्राइवर यूनिट है। TWS SBC, AAC और LHDC 4.0 कोडेक्स को सपोर्ट करता है। इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन है, जो ANC ऑन होने पर 48dB तक की पेशकश करता है।

इसके अलावा, वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए, Xiaomi Buds 4 Pro ब्लूटूथ लो एनर्जी 5.3 के साथ 10-मीटर वायरलेस रेंज के साथ आता है। बैटरी की बात करें तो, बड्स 53mAh की बैटरी के साथ आते हैं और केस 565mAh की बैटरी से लैस है। कंपनी का दावा है कि बड्स को ANC ऑफ के साथ एक बार चार्ज करने पर 9 घंटे तक और ANC ऑन होने पर 5 घंटे तक चलने के लिए रेट किया गया है। कुल मिलाकर, TWS को 38 घंटे तक की बैटरी लाइफ के लिए रेट किया गया है।

Xiaomi Buds 4 Pro टाइप-सी वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ क्यूई वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अन्य फीचर्स में IP54 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग, AI एंटी-विंड नॉइज, फास्ट चार्जिंग, हाई-रेस ऑडियो सपोर्ट, डायनेमिक ANC, ट्रांसपेरेंसी मोड, कंट्रोल के लिए प्रेशर-सेंसिटिव फीडबैक, 3-माइक सेटअप और स्थानिक ऑडियो के लिए सपोर्ट शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।