Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi all set to launch 200mp camera phone soon - Tech news hindi

मोटोरोला की नींद उड़ाने की तैयारी में Xiaomi, ला रही 200MP कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन

शाओमी अपना 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन लाने की तैयारी कर रही है। इस फोन की सीधी टक्कर मोटोरोला के 200MP कैमरे वाले फोन से होगी। शाओमी के इस फोन में 120W की फास्ट चार्जिंग भी दी जा सकती है।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 Aug 2022 04:48 PM
हमें फॉलो करें

मोटोरोला (Motorola) ने कुछ दिन पहले 200 मेगापिक्सल कैमरा वाले दुनिया के पहले स्मार्टफोन- Moto X30 Pro को लॉन्च किया था। मोटोरोला को टक्कर देने के लिए अब शाओमी ने कमर कस ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार शाओमी भी अपना 200MP कैमरे वाला फोन लाने की तैयारी कर रही है। इस फोन का नाम Xiaomi 12T Pro है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन Redmi K50 Ultra का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। इसी बीच Phoneandroid ने शाओमी के इस फोन की लाइव इमेज को शेयर किया है, जिसमें इसके 200MP वाले कैमरे को दिखाया गया है। 

फोन में दिया गया कैमरा मॉड्यूल Xiaomi 12 Pro जैसा है। हालांकि, इसका प्राइमरी सेंसर थोड़ा बड़ा जरूर है। शेयर की गई लाइव इमेज में देखा जा सकता है कि फोन के कैमरा मॉड्यूल पर बोल्ड लेटर्स में 200MP लिखा है। इससे यह कन्फर्म हो गया है कि फोन का मेन सेंसर 200 मेगापिक्सल का होगा। यह कंपनी का पहला फोन होगा, जो 200 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आएगा।  

सैमसंग के कैमरा सेंसर का इस्तेमाल
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार शाओमी इस फोन में सैमसंग के 200 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर ISOCELL HP1 को इस्तेमाल करने वाली है। यह 1/1.22 इंच के साइज के लिए 0.64 µm के इंडिविजुअल पिक्सल ऑफर करता है। Pixel Binning टेक्नोलॉजी के जरिए सैमसंग के इस सेंसर से 50 मेगापिक्सल के फोटो भी क्लिक किए जा सकते हैं। खास बात है कि यह कैमरा कम रोशनी में 12.5 मेगापिक्सल के फोटो भी क्लिक कर सकता है। 

मिल सकती है 120W की फास्ट चार्जिंग 
फोन के रियर में 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ कंपनी एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी दे सकती है। बीते दिनों आई रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन में कंपनी 6.67 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। फोन में LPDDR5 रैम के साथ UFS 3.1 स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में मिलने वाली बैटरी 5000mAh की हो सकती है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।   

(Main Photo: techidence)

ऐप पर पढ़ें