Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi 13 pro launch date confirmed in india on 26 february phone with 50mp camera has 120w fast charging support - Tech news hindi

Xiaomi 13 Pro की लॉन्च डेट कंफर्म, 50MP कैमरे वाले फोन में है 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

शाओमी अपने अपकमिंग फोन को 50MP प्राइमरी कैमरा और 120W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च करेगी। कंपनी ने ऑफिशियली तौर पर फोन के लॉन्च डेट को कंफर्म किया है।

Xiaomi 13 Pro की लॉन्च डेट कंफर्म, 50MP कैमरे वाले फोन में है 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Feb 2023 04:11 PM
हमें फॉलो करें

अगर आप शाओमी के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro के भारतीय बाजार में आने का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। स्मार्टफोन बनाने वाली ग्लोबल ब्रैंड शाओमी ने अपने फ्लैगशिप फोन Xiaomi 13 Pro की लॉन्च डेट तय कर दी है। शाओमी अपने अपकमिंग फोन को 50MP प्राइमरी कैमरा और 120W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च करेगी। कंपनी ने ऑफिशियली तौर पर फोन के लॉन्च डेट को कंफर्म किया है।

यह भी पढ़ें- Motorola Moto E13 ₹8000 से कम में हुआ लॉन्च, 5000mAh की बैटरी से लैस है फोन 

26 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा फोन
शाओमी 26 फरवरी को भारत में अपने अपकमिंग Xiaomi 13 Pro को लॉन्च करेगी। लॉन्च इवेंट रात 9:30 बजे से शुरू होगा और इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ इसके फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर हैंडल से लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। आइए जानते हैं शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स और इसके अनुमानित कीमत के बारे में विस्तार से। 

 

50MP के प्राइमरी कैमरा से लैस है फोन
शाओमी के अपकमिंग फोन में 6.7 इंच 2K डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। अपकमिंग स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro का प्रोसेसर लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC चिपसेट से लैस है। जबकि अपकमिंग स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर दिया गया है।

फोन में है 4820mAh की बैटरी
जबकि फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। दूसरी ओर शाओमी का ये फोन 4820mAh की बैटरी से लैस है जिसमें 120W का फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। अपकमिंग स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड है जो MIUI 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में अबतक कोई खुलासा नहीं किया है।

(फोटो क्रेडिट- soyacincau.com)

ऐप पर पढ़ें