Hindi NewsGadgets NewsXiaomi 12T and xiaomi 12T pro with 200mp camera confirmed to launch on 4 october - Tech news hindi

200MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग, Xiaomi 12T सीरीज की कीमत और फीचर्स लीक

टेक कंपनी Xiaomi की Xiaomi 12T Series अगले सप्ताह लॉन्च होने जा रही है। इस सीरीज में Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro शामिल हो सकते हैं। इस सीरीज के साथ Redmi Pad टैबलेट भी लॉन्च हो सकता है।

200MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग, Xiaomi 12T सीरीज की कीमत और फीचर्स लीक
Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 30 Sep 2022 12:40 PM
हमें फॉलो करें

टेक कंपनी शाओमी अपनी नई Xiaomi 12T Series के स्मार्टफोन्स 4 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है। आधिकारिक लॉन्च से पहले ही इस सीरीज में शामिल डिवाइस Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारी सामने आ गई है। अब कंपनी ने खुद इस सीरीज के प्रो मॉडल में 200MP कैमरा मिलने की बात कन्फर्म की है। 
 
कंपनी CEO लेई जुन ने ट्विटर पर कंपनी की नई Xiaomi 12T Series में पावरफुल 200MP कैमरा सेंसर मिलने की बात कन्फर्म की है। अगले सप्ताह 4 अक्टूबर को शाओमी 12T और शाओमी 12T प्रो स्मार्टफोन्स के अलावा रेडमी पैड टैबलेट भी लॉन्च हो सकता है। नए स्मार्टफोन्स में कंपनी फ्लैगशिप लेवल फीचर्स देने वाली है और इनकी कीमत भी पिछली रिपोर्ट्स में लीक हुई है।

शाओमी 12T प्रो के संभावित स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो शाओमी 12T प्रो में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका डिस्प्ले डॉल्बी विजन सर्टिफिकेशन के साथ आ सकता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर के अलावा 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। 

प्रो मॉडल में रियर पैनल पर 200MP प्राइमरी सेंसर मिल सकता है, वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 20MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। शाओमी 12T प्रो में 5,000mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है। बेहतरीन ऑडियो के लिए इसमें हार्मन-कार्डन स्पीकर्स मिल सकते हैं। 

शाओमी 12T के संभावित स्पेसिफिकेशंस
स्टैंडर्ड शाओमी 12T में प्रो मॉडल जैसे ही स्पेसिफिकेशंस मिल सकते हैं, लेकिन कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे। इस स्मार्टफोन में 200MP के बजाय 108MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिल सकता है। इस डिवाइस में कंपनी मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100 चिपसेट मिल सकता है।

इतनी हो सकती है डिवाइसेज की कीमत
पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो शाओमी 12T प्रो की शुरुआती कीमत 849 यूरो (करीब 66,700 रुपये) हो सकती है। इसके अलावा शाओमी 12T को लॉन्च के बाद 649 यूरो (लगभग 51,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर मार्केट में उतारा जा सकता है।

ऐप पर पढ़ें