Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi 12 pro 5g available with best offers in amazon deal of the day - Tech news hindi

धमाकेदार डील! महंगे 5G स्मार्टफोन पर 32 हजार रुपये का डिस्काउंट, एक दिन का ऑफर

फोन की MRP 79,999 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह 55,999 रुपये में आपका हो जाएगा। बैंक ऑफर के तहत सभी कार्ड ट्रांजैक्शन पर यूजर्स को 8 हजार रुपये का अडिशनल इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Jan 2023 08:07 AM
हमें फॉलो करें

प्रीमियम 5G स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं, तो अमेजन इंडिया पर आज आपके लिए शानदार डील ऑफ द डे लाइव है। इस डील में आप 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे वाले Xiaomi 12 Pro 5G (8जीबी+256जीबी) को 30% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन की MRP 79,999 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह 55,999 रुपये में आपका हो जाएगा। खास बात है कि बैंक ऑफर के तहत सभी कार्ड ट्रांजैक्शन पर कंपनी यूजर्स को 8 हजार रुपये का अडिशनल इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है। इन दोनों ऑफर के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 32 हजार रुपये तक का हो जाता है। आप इस फोन को 26,050 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं।  

शाओमी 12 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 3200x1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.73 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का टच सैंप्लिंग रेट 480Hz का है। यह 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की क्वॉलिटी को बेहतर बनाने के लिए कंपनी इसमें HDR10+ और डॉल्बी विजन भी ऑफर कर रही है। इसके अलावा इसमें आपको डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी मिलेगा। 

फोन 12GB तक की LPDDR5 RAM और 256GB तक के UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट लगा है। फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। 

इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई फेस अनलॉक से लैस इस फोन में 4600mAh की बैटरी लगी है, जौ 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस चार्जिंग के बूस्ट मोड में फोन 18 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। जबकि स्टैंडर्ड मोड में इसे चार्ज होने में 24 मिनट का समय लगता है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है।

ऐप पर पढ़ें