Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi 11t pro 5g available with rupees 5500 discount in flagship days sale - Tech news hindi

Xiaomi के फ्लैगशिप 5G फोन पर 5,500 की छूट, खास डील में 21500 रुपये तक का भी डिस्काउंट

शाओमी 11T प्रो 5G को आप 5,500 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इस फोन पर 21,500 रुपये तक का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। आइए डीटेल में जानते फोन पर दिए जा रहे इन ऑफर के बारे मेंं।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 May 2022 01:26 PM
हमें फॉलो करें

अगर आप अपने लिए एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Xiaomi Flagship Days Sale आपके लिए ही है। 26 मई तक चलने वाली इस सेल में आप कंपनी के प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में से एक Xiaomi 11T Pro 5G के सभी वेरिएंट्स को 5,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट में ICICI बैंक के कार्ड्स पर मिलने वाला 4,500 रुपये और सभी कार्ड्स पर दिया का जा रहा 1,000 रुपये का डिस्काउंट शामिल है। फोन की शुरुआती कीमत 38,999 रुपये है। 

फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको Mi Exchange के तहत 16,500 रुपये तक का फायदा हो सकता है। खास बात है कि कंपनी इस फोन पर 5 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। इन दोनों डील को मिलाकर फोन पर मिलने वाला एक्सचेंज डिस्काउंट 21,500 रुपये का हो जाता है। आपको पुराने फोन के बदले कितना एक्सचेंज अमाउंट मिलेगा यह उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगा। 

शाओमी 11T प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
शाओमी का यह फोन तीन वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी, 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+256जीबी में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है। इस 5G फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED DotDisplay दिया गया है। डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आने वाले इस डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 5 मेगापिक्सल का टेलिमैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। 

लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी वाला यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 120 वॉट की हाइपरचार्जिंग के साथ आता है। यह चार्जिंग टेक्नॉलजी फोन की बैटरी को 17 मिनट में फुल चार्ज कर देती है। दमदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए इस फोन में ड्यूल सिमेट्रिकल स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट दिया गया है। कंपनी के इस फोन की एक और खास बात यह है कि इसके साउंड को हार्मन कार्डन ने ट्यून किया है। 

ऐप पर पढ़ें