फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सX (Twitter) से होगी फ्री में वीडियो और वॉइस कॉलिंग, जल्द मिलेगा नया फीचर

X (Twitter) से होगी फ्री में वीडियो और वॉइस कॉलिंग, जल्द मिलेगा नया फीचर

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) में जल्द यूजर्स को फ्री में वीडियो और वॉइस कॉलिंग विकल्प मिल सकता है। इस फीचर की जानकारी X CEO ने पिछले महीने ही दी थी और जल्द ये ऐप का हिस्सा बनेंगे।

X (Twitter) से होगी फ्री में वीडियो और वॉइस कॉलिंग, जल्द मिलेगा नया फीचर
Pranesh Tiwariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 02:12 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने पिछले साल माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter खरीदने के बाद से इसमें कई बदलाव किए हैं। अब इसका लोगो और नाम बदलकर X कर दिया गया है। मस्क ने केवल इस प्लेटफॉर्म का नाम ही नहीं बदला बल्कि इसमें ढेर सारे नए फीचर्स भी शामिल कर रहे हैं। अब संकेत मिले हैं कि जल्द ही X पर यूजर्स को फ्री वीडियो और वॉइस कॉलिंग फीचर मिलने जा रहा है। 

ढेरों ऐप्स में यूजर्स को इंटरनेट-बेस्ड कॉलिंग का विकल्प मिलता है और इन ऐप्स की लिस्ट में WhatsApp से लेकर Instagram और Telegram तक शामिल हैं। इन फीचर्स को अब माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X अपने Android और iOS ऐप्स का हिस्सा बनाने वाला है। हालांकि, कम से कम शुरू में ये फीचर्स केवल X प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए एक्सक्लूसिव हो सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: X पर शेयर कर पाएंगे पूरी-पूरी फिल्में, 3 घंटे की वीडियो अपलोड कर पाएंगे ये यूजर्स

अगस्त में मिले थे फीचर के संकेत
पिछले महीने कंपनी CEO लिंडा याकारिनो ने कन्फर्म किया था X पर यूजर्स को जल्द नेटिव कॉलिंग फीचर्स का सपोर्ट दिया जाएगा। इस बदलाव के साथ यूजर्स बिना किसी नए ऐप की मदद लिए और X छोड़े ही आपस में जुड़ सकेंगे और एकदूसरे को वॉइस या वीडियो कर पाएंगे। उन्होंने हाइलाइट किया था कि यूजर्स को बिना फोन नंबर कॉलिंग का विकल्प मिलने के चलते बेहतर प्राइवेसी मिलेगी। 

LinkedIn का टाइम खत्म? एलन मस्क के X पर अब नौकरी भी मिलेगी

X को सुपर ऐप बनाना चाहते हैं मस्क
एलन मस्क की कोशिश X को माइक्रोब्लॉगिंग ऐप से बढ़कर एक सुपर ऐप बनाने की है, जहां एकसाथ ढेरों फीचर्स का फायदा यूजर्स को मिलेगा। जॉब सर्च से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग और पेमेंट जैसे फीचर्स की घोषणा वह पहले ही कर चुके हैं। हालांकि, नए कॉलिंग फीचर को कब इसका हिस्सा बनाया जाएगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें