Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़worlds first mobile phone Xiaomi Mi 11 with Snapdragon 888 processor will be released on December 28

Xiaomi Mi 11 होगा स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर पर चलने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, इस तारीख को लॉन्चिंग

Xiaomi Mi 11 सीरीज जल्द लॉन्च होने वाली है। शाओमी की इस सीरीज के Mi 11 को 28 दिसंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi Mi 11, दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो कि क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर...

Apoorva Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 22 Dec 2020 01:21 PM
हमें फॉलो करें

Xiaomi Mi 11 सीरीज जल्द लॉन्च होने वाली है। शाओमी की इस सीरीज के Mi 11 को 28 दिसंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi Mi 11, दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो कि क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आएगा। Mi 11 सीरीज में स्टैंडर्ड Mi 11 और Mi 11 Pro ये दो फोन हो सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि Mi 11 सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट होगा। चीन में लॉन्चिंग के बाद Mi 11 सीरीज को दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा। Mi 11 सीरीज को भारत में साल 2021 में लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है।  

— Ice universe (@UniverseIce) December 22, 2020

अभी नहीं आई हैं दूसरे देशों की लॉन्च डेट्स

Xiaomi Mi 11 की ऑफिशियल लॉन्च डेट कन्फर्म होने से ठीक पहले, इस स्मार्टफोन को गीकबेंच पर सिंगल-कोर और मल्टी-कोर स्कोर देते हुए देखा गया था। उम्मीद है कि Xiaomi Mi 11 का डिजाइन Xiaomi Mi 10 जैसा सकता है। इस फ्लैगशिप फोन में पीछे की तरफ 108MP सेंसर भी हो सकता है। शाओमी ने चीन में Mi 11 सीरीज के लॉन्च की पुष्टि की है लेकिन दूसरे देशों में इसके लॉन्च पर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है। माना जा रहा है कि Mi 11 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च 14 जनवरी को होने वाली गैलेक्सी S21 सीरीज के लॉन्च के साथ हो सकता है। 

 

 

क्या होंगे नए फोन के फीचर्स 

अभी तक, Xiaomi ने केवल इतना ही बताया है कि Mi 11 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G चिपसेट के साथ आएगा। फोन को गीकबेंच लिस्टिंग में 1135 का सिंगल-कोर स्कोर और 3790 का एक मल्टी-कोर स्कोर मिला है। Mi 11 में सामने की तरफ पंच-होल कटआउट के साथ फोर साइडेड कर्व्ड डिस्प्ले हो सकता है। अगर स्टोरेज की बात करें तो हैंडसेट 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। हैंडसेट की दूसरी विशेषताओं में हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन, बैक और बैक पैनल पर 108MP का प्राइमरी कैमरा शामिल हो सकता है।

Mi 11 और Mi 11 Pro का बैटरी पावर

Mi 11 और Mi 11 Pro स्मार्टफोन का बैटरी पावर 4,780mAh और 4,970mAh के बीच हो सकता है। दोनों फोन 55W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे और इसमें 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी हो सकता है। इसके अलावा, Mi 11 में ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की बात कही गई है। जबकि Mi 11 Pro स्मार्टफोन क्वॉड-कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। फोन Android 11 बेस्ड MIUI 12.5 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलेगा।

 

ऐप पर पढ़ें