Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़world's smallest phone came with a 2.5-inch display

ढाई इंच की डिस्प्ले के साथ आया दुनिया का सबसे छोटा फोन

एप्पल, सैमसंग या शाओमी सभी ने बाजार में अपने बड़ी-बड़ी स्क्रीन वाले फोन बाजार में उतार रखे हैं मगर अमेरिका में एक कंपनी ने दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन लिस्टेड  किया है। इस फोन में 2.45 इंच का...

ढाई इंच की डिस्प्ले के साथ आया दुनिया का सबसे छोटा फोन
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 4 May 2017 05:57 PM
हमें फॉलो करें

एप्पल, सैमसंग या शाओमी सभी ने बाजार में अपने बड़ी-बड़ी स्क्रीन वाले फोन बाजार में उतार रखे हैं मगर अमेरिका में एक कंपनी ने दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन लिस्टेड  किया है। इस फोन में 2.45 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि इसके दो वेरियंट लॉन्च किए गए हैं। एक का नाम जेली और दूसरा जेली प्रो है। जेली की कीमत 3800 रुपये बताई जा रही है। जेली स्मार्टफोन में 2.45 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन  240 x 432 पिक्सल है। इस फोन में 1.1 गीगाहट्र्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम है। वहीं प्रो वेरिएंट 2 जीबी रैम के साथ आता है। स्टोरेज 8 जीबी है जबकि प्रो वेरिएंट में 16 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। यह फोन एंड्रॉयड नॉगट के साथ आएंगे। इन छोटे फोन में आगे और पीछे दोनों तरफ कैमरे दिए जाएंगे।  

ऐप पर पढ़ें