Hindi NewsGadgets Newswhatsapp will delete google drive chats and data

Whatsapp इस्तेमाल करने वालों के लिए अहम खबर, Delete होंगी ऐसी चैट्स

दुनिया की सबसे अधिक लोकप्रिय मैसेजिंग एप Whatsapp ने पूर्व की अपनी घोषणा की पुष्टि करते हुए कहा कि जिस किसी उपभोक्ता ने गूगल ड्राइव पर संग्रहित डेटा व चैट (बातचीत) संभाल कर नहीं रखा है, वे इन...

Whatsapp इस्तेमाल करने वालों के लिए अहम खबर, Delete होंगी ऐसी चैट्स
मैड्रिड, एजेंसी Tue, 13 Nov 2018 05:06 PM
हमें फॉलो करें

दुनिया की सबसे अधिक लोकप्रिय मैसेजिंग एप Whatsapp ने पूर्व की अपनी घोषणा की पुष्टि करते हुए कहा कि जिस किसी उपभोक्ता ने गूगल ड्राइव पर संग्रहित डेटा व चैट (बातचीत) संभाल कर नहीं रखा है, वे इन जानकारियों को खो देंगे।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, Whatsapp ने बीते अगस्त में गूगल के साथ अपने उपभोक्ताओं की सामग्री को गूगल ड्राइव क्लाउड संग्रह सेवा में संग्रहित करके रखने के लिए एक समझौता किया है। 

इसके अलावा Whatsapp ने चेताया है कि कोई भी बैकअप, जो एक साल से अपडेट नहीं किया गया है, वह भी गूगल ड्राइव स्टोरेज से स्वत: हट जाएगा। इससे उपभोक्ता आसानी से अपना डेटा नए एंड्रायड स्मार्टफोन में रिलोड कर सकेंगे। 

एंड्रायड उपभोक्ता गूगल पर एक निजी अकाउंट होने के साथ अपनी कॉपी को अपडेट कर सकेंगे। इस साल की शुरुआत में व्हाट्स एप के सीईओ व सह संस्थापक जान कोउम ने फेसबुक को छोड़ने की घोषणा की थी।

ऐप पर पढ़ें