WhatsApp की यह Free सेवा खत्म, अब हर महीने देने होंगे पैसे; करोड़ों यूजर्स परेशान WhatsApp users may have to pay monthly for this feature which was free until now - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp users may have to pay monthly for this feature which was free until now - Tech news hindi

WhatsApp की यह Free सेवा खत्म, अब हर महीने देने होंगे पैसे; करोड़ों यूजर्स परेशान

वॉट्सऐप यूजर्स एंड्रॉयड ऐप से चैट्स बैकअप गूगल ड्राइव में ले सकते थे और यह 15GB स्टोरेज लिमिट का हिस्सा नहीं बनता था लेकिन अब यूजर्स को झटका लगा है। उन्हें गूगल ड्राइव पर भुगतान करना पड़ सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तान, नई दिल्लीWed, 3 Jan 2024 09:59 AM
share Share
Follow Us on
WhatsApp की यह Free सेवा खत्म,  अब हर महीने देने होंगे पैसे; करोड़ों यूजर्स परेशान

WhatsApp Free Google Drive Backup Service Ends: वॉट्सऐप दुनिया का सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप है और भारत में इसका सबसे बड़ा यूजरबेस है। अब इस मेसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। सामने आया है कि अब इसका बैकअप गूगल ड्राइव पर स्टोर करने के लिए यूजर्स को हर महीने भुगतान करना पड़ सकता है। अब तक यह सेवा फ्री थी और बैकअप को 15GB की गूगल ड्राइव स्टोरेज लिमिट का हिस्सा नहीं बनाया जाता था। 

Android यूजर्स को अब तक WhatsApp बैकअप गूगल ड्राइव में फ्री में सेव करने का विकल्प दिया जाता था और यह बैकअप ड्राइव की 15GB फ्री लिमिट से अलग सेव किया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अगर आपको वॉट्सऐप चैट बैकअप लेने के लिए ज्यादा स्टोरेज  की जरूरत है तो हर महीने गूगल ड्राइव पर भुगतान करना होगा। यह बदलाव उन करोड़ों यूजर्स के लिए बड़ा झटका है, जो बेफिक्र होकर चैट्स और मीडिया फाइल्स सबका बैकअप ले रहे थे। 

आइए इस समझें इस बदलाव के मायने
वॉट्सऐप  चैट्स का बैकअप यूजर्स अब तक Google Drive पर आसानी से सेव कर सकते थे और चैट्स से लेकर फोटो- वीडियो सभी को इसका हिस्सा बनाया जा सकता था। बैकअप का साइज कितना भी हो, इसका असर गूगल ड्राइव के 15GB फ्री स्टोरेज पर नहीं पड़ता था और बैकअप अलग सेव होता था। अब बैकअप भी 15GB की स्टोरेज लिमिट में सेव होगा। अगर आपके गूगल ड्राइव में पर्याप्त स्पेस नहीं है तो आपको एक्सट्रा स्टोरेज के लिए भुगतान करना होगा। 

Google One सब्सक्रिप्शन लेना होगा
अगर गूगल ड्राइव में पर्याप्त जगह है और आपका काम 15GB तक स्टोरेज में चल रहा है तो कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है। ऐसा ना होने की स्थिति में आपको Google One सब्सक्रिप्शन लेना होगा। 
- सबसे पहले one.google.com पर जाएं और अपने Gmail अकाउंट से लॉगिन करें। 
- अब आपको कई प्लान्स दिखाए जाएंगे, जिनमें से चुनना होगा। 
- 100GB स्टोरेज ऑफर करने वाले बेसिक प्लान की कीमत भारत में 130 रुपये प्रतिमाह है। 
- इसके अलावा 200GB स्टोरेज के लिए हर महीने 210 रुपये चुकाने होंगे। 
- आप 2TB स्टोरेज वाले प्रीमियम प्लान के लिए हर महीने 650 रुपये भी खर्च कर सकते हैं।

बेहतर होगा कि आप वॉट्सऐप बैकअप का साइज कम रखें और गूगल ड्राइव पर पर्याप्त स्पेस खाली रखें। ऐसा ना होने की स्थिति में चैट्स का बैकअप नहीं सुरक्षित रहेगा और आप सारे जरूरी वॉट्सऐप मेसेज गंवा सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।