Hindi NewsGadgets Newswhatsapp users can watch youtube videos by not closing app know how

Whatsapp का अहम फीचर, एप पर ही देख सकेंगे YouTube वीडियो, जानें कैसे

दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टैंट मैसेजिंग एप Whatsapp पर रोजाना लाखों लोग एक दूसरे को मैसेज भेजते हैं। मैसेज में अगर आने वाला कोई यूट्यूब का लिंक ओपन करना होता है तो फिर लिंक पर क्लिक करके यूट्यूब एप पर...

Whatsapp का अहम फीचर, एप पर ही देख सकेंगे YouTube वीडियो, जानें कैसे
कुलभूषण, एचटी Fri, 16 Nov 2018 05:58 PM
हमें फॉलो करें

दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टैंट मैसेजिंग एप Whatsapp पर रोजाना लाखों लोग एक दूसरे को मैसेज भेजते हैं। मैसेज में अगर आने वाला कोई यूट्यूब का लिंक ओपन करना होता है तो फिर लिंक पर क्लिक करके यूट्यूब एप पर डायरेक्ट करता है। ऐसे में व्हाट्सएप को बंद करना पड़ता है। लेकिन एक तरीके को अपनाने से आपको व्हाट्सएप को बंद नहीं करना होगा।

इसके लिए आपको व्हाट्सएप बीटा वर्जन को डाउनलोड करना होगा। व्हाट्सएप बीटा वर्जन के इस्तेमाल के बाद आप सबसे नए अपडेट्स का भी इस्तेमाल कर पाएंगे। 

व्हाट्सएप बीटा वर्जन को यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। एक बार जब यह बीटा वर्जन डाउनलोड हो जाए तो फिर आप व्हाट्सएप चैट को बिना बंद किए ही यूट्यूब के वीडियो पर क्लिक कर उन्हें देख सकते हैं। 

ऐप पर पढ़ें