Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp trick know how to hide secret chat on whatsapp now no need to delete messages

WhatsApp पर छुपाना चाहते हैं सीक्रेट Messages तो अपनाएं ये खास ट्रिक, नहीं पड़ेगी डिलीट करने की जरूरत

WhatsApp भारत में सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला  इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप है। आज हर उम्र के लोग और गृहणियों से लेकर ऑफिस और बिजनेस ग्रुप्स भी WhatsApp से जरिये अपना काम कर रहे हैं। इसी वजह से...

WhatsApp पर छुपाना चाहते हैं सीक्रेट Messages तो अपनाएं ये खास ट्रिक, नहीं पड़ेगी डिलीट करने की जरूरत
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Fri, 21 May 2021 02:14 PM
हमें फॉलो करें

WhatsApp भारत में सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला  इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप है। आज हर उम्र के लोग और गृहणियों से लेकर ऑफिस और बिजनेस ग्रुप्स भी WhatsApp से जरिये अपना काम कर रहे हैं। इसी वजह से वॉट्सऐप अपने यूजर्स का डेटा सेफ रखने के लिए एक फीचर दिया हुआ है जिसकी मदद से यूजर अपने वॉट्सऐप को फेसआईडी और पासकोड से प्रटेक्ट कर सकते हैं। लेकिन यदि आप किसी ऐसे खास शख्स से चैट कर रहे हैं जिससे हुई बात को बात निजी ही रखना चाहते हैं, और मैसेज को डिलीट भी नहीं करना चाहते। तो हम आपको ऐसा खास तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिये आप अपनी पर्सनल चैट को बिना डिलीट किए ही WhatsApp पर सबकी निगाहों से छिपा पाएंगे। इस तरीके के जरिये आपको अपने खास शख्स की चैटिंग डिलीट नहीं करनी पड़ेगी। यदि कोई आपका WhatsApp खोल भी लेगा तो उसे आपकी चैट नहीं दिखाई देगी। बता दें कि WhatsApp से इस खास फीचर का नाम Archive है। तो चलिए आपको बताते हैं चैट को छिपाने का तरीका: 

 

Android यूजर ऐसे छिपाएं चैट
>> सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और उस चैट पर जाएं जिसे आप लोगों के छिपाकर रखना चाहते हैं।

>> इस कॉन्टेक्ट या चैट को ओपन ने करें बल्कि उस चैट बॉक्स का लॉग प्रैस करते हुए उसे कुछ देर दबाएं रखें।

>> चैट बॉक्स को दबाएं रखने पर उपर में एक फोल्डर का आइकन आएगा। 

>> इस आइकन पर क्लिक करते ही उस कॉन्टेक्ट की चैट Archive हो जाएगी।

>> इस स्टैप को पूरा करते ही वह कॉन्टेक्ट चैट लिस्ट से गायब हो जाएगा और WhatsApp को कितना भी स्क्रॉल करले वह दिखाई नहीं देगा।

 

iPhone यूजर के लिए है ये तरीका 
>> आईफोन यूज़ करने वाले WhatsApp में उस कॉन्टेक्ट पर जाकर चैट बॉक्स को दाईं ओर स्वाईप करें।

>> राइट स्वाइप करने पर More और Archive लिखा आएगा। आर्काइव पर टैप करें।

>> Archive पर दबाते ही झट से वह चैट बॉक्स हिस्ट्री से गायब हो जाएगा।

 

Archive चैट को ऐसे लाएं चैट बॉक्स में वापस 
 

ऐड्रॉयड पर ऐसे अनआर्काइव करें चैट
1. चैट स्क्रीन में नीचे की तरफ जाएं।
2. आर्काइव चैट्स पर टाइप करें।
3. जिस चैट को अनआर्काइव करना चाहते हैं उसे टैप और होल्ड करें।
4. ऊपर आए बार पर टैप कर अनआर्काइव आइकन टैप कर दें।

 

आईफोन पर ऐसे करें चैट अनआर्काइव
1. आर्काइव्ड चैट स्क्रीन में जाकर उंगली को दाईं से बाईं तरफ स्लाइड करें।
2. स्क्रीन पर आए अनआर्काइव ऑप्शन को टैप कर दें।

ऐप पर पढ़ें