Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp Says No To Tracing Fake News Wont Weaken Privacy Protections

अफवाह वाले संदेशों के स्रोत की जानकारी देने से व्हॉट्सएप का इंकार

सोशल नेटवर्किंग एप व्हॉट्सएप ने अपने प्लेटफॉर्म पर संदेश के मूल स्रोत का पता लगाने और इसकी जानकारी देने से इनकार कर दिया है। सरकार ने व्हाट्सएप पर अफवाह फैलने से हिंसा की बढ़ती घटनाओं के बाद कंपनी से...

नई दिल्ली| एजेंसी Thu, 23 Aug 2018 10:34 PM
हमें फॉलो करें

सोशल नेटवर्किंग एप व्हॉट्सएप ने अपने प्लेटफॉर्म पर संदेश के मूल स्रोत का पता लगाने और इसकी जानकारी देने से इनकार कर दिया है। सरकार ने व्हाट्सएप पर अफवाह फैलने से हिंसा की बढ़ती घटनाओं के बाद कंपनी से ऐसा तंत्र विकसित करने को कहा था, जिससे संदेश के मूल स्रोत का पता लगाया जा सके।

व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा सॉफ्टवेयर बनाने से एक किनारे से दूसरे किनारे तक कूटभाषा प्रभावित होगी और व्हॉट्सएप की निजी प्रकृति पर भी असर पड़ेगा। साथ ही इसके दुरुपयोग की और ज्यादा संभावना पैदा होगी और हम निजता के संरक्षण को कमजोर नहीं चाहते हैं। लिहाजा कंपनी ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित नहीं कर सकती है। हमारा ध्यान भारत में दूसरों के साथ मिलकर काम करने और लोगों को गलत सूचना के बारे में शिक्षित करने पर है। इसके जरिये हम लोगों को सुरक्षित रखना चाहते हैं। व्हाट्सएप के प्रमुख क्रिस डेनियल्स इसी सप्ताह सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद से मिले थे, जिसमें अफवाह वाले संदेशों को रोकने पर बातचीत हुई थी।

दुनियाभर में व्हाट्सएप के प्रयोगकर्ताओं की संख्या करीब डेढ़ अरब है। भारत कंपनी के लिए सबसे बड़ा बाजार है और भी इसका इस्तेमाल करने वालों की संख्या 20 करोड़ से अधिक है। 

गोपनीयता नहीं रहेगी
व्हाट्सएप की ओर से कहा गया कि संदेशों के मूल स्रोत का खुलासा होने से उपयोक्ताओं की निजता भंग हो जाएगी। लोग व्हॉट्सएप के जरिये सभी प्रकार की संवेदनशील सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए निर्भर हैं। चाहे वह उनके चिकित्सक हों, बैंक या परिवार के सदस्य हों। ऐसे में अगर इनके स्रोतों का खुलासा होगा तो निजी जानकारी लीक हो सकती है

अफवाह रोकने की थी मंशा
सरकार की मंशा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मसलन फेसबुक, ट्विटर और व्हॉट्सएप से फर्जी खबरों के प्रसार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की है। पिछले कुछ माह में व्हाट्सएप के मंच से कई फर्जी सूचनाओं का प्रसार हुआ जिससे देश में भीड़ की हिंसा के मामले बढ़ गए।

ऐप पर पढ़ें