फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ गैजेट्सWhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, आया फोटो-वीडियो शेयरिंग के लिए तगड़ा फीचर

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, आया फोटो-वीडियो शेयरिंग के लिए तगड़ा फीचर

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने यूजर्स के लिए जबर्दस्त फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर की मदद से आप चैट में 30 की बजाय एक बार में 100 मीडिया फाइल्स को शेयर कर सकेंगे।

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, आया फोटो-वीडियो शेयरिंग के लिए तगड़ा फीचर
Prashant Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 07 Feb 2023 08:17 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

वॉट्सऐप (WhatsApp) दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स का सबसे पसंदीदा इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप है। यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को पहले से और बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप लगातार नए-नए फीचर भी लाता रहता है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने एक और जबर्दस्त फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर वॉट्सऐप में एक साथ 100 फोटो-वीडियो शेयर कर सकेंगे। अब तक वॉट्सऐप चैट में एक बार में अधिकतम 30 मीडिया फाइल्स को ही शेयर किया जा सकता था। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने ट्वीट करके दी। 

WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
WABetaInfo ने वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं, कि गैलेरी से मीडिया फाइल्स सेलेक्ट करने पर स्क्रीन में नीचे की तरफ एक नोटिफिकेशन दिया गया है। इस नोटिफिकेशन में लिखा है कि आप 100 से ज्यादा मीडिया आइटम को शेयर नहीं कर सकते। अपडेट से पहले यूजर्स को केवल 30 फोटो-वीडियो और दूसरे मीडिया को वॉट्सऐप में फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर करने का ऑप्शन मिलता था।

बीटा वर्जन में आया लेटेस्ट अपडेट
WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस फीचर को कंपनी अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है। अगर आप वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड का 2.23.4.3 बीटा वर्जन यूज करे हैं, तो आप इस फीचर का मजा ले सकते हैं। कंपनी बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर के स्टेबल अपडेट को ग्लोबल यूजर्स के लिए रिलीज करेगी। यूजर्स को यह फीचर काफी पसंद आने वाला है क्योंकि यह यूजर्स को एक बार में पूरा ऐल्बम शेयर करने का ऑप्शन देगा। माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में इसके स्टेबल वर्जन के रोलआउट का ऐलान किया जा सकता है।

अभी करें मोबाइल रिचार्ज, फ्री मिलेगा 5GB एक्स्ट्रा डेटा, आज आखिरी मौका