Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp Payments in-app Stickers with common Indian phrases on money - Tech news hindi

WhatsApp ने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और ज्यादा मजेदार बनाने के लिए लॉन्च किए Stickers, पैसे के लेनदेन से हैं जुड़े

WhatsApp ने अपने पेमेंट मोड का उपयोग करने में विजुअल अपील को बढ़ाने के लिए पेमेंट से जुड़े कई तरह के स्टिकर पेश किए हैं। WhatsApp ने पेमेंट स्टीकरों की एक पूरी रेंज लॉन्च की है। रिपोर्ट्स ने संकेत...

WhatsApp ने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और ज्यादा मजेदार बनाने के लिए लॉन्च किए Stickers, पैसे के लेनदेन से हैं जुड़े
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Sat, 23 Oct 2021 11:17 AM
हमें फॉलो करें

WhatsApp ने अपने पेमेंट मोड का उपयोग करने में विजुअल अपील को बढ़ाने के लिए पेमेंट से जुड़े कई तरह के स्टिकर पेश किए हैं। WhatsApp ने पेमेंट स्टीकरों की एक पूरी रेंज लॉन्च की है। रिपोर्ट्स ने संकेत दिया था कि कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जो यूजर्स को व्हाट्सऐप पे के जरिए प्लेटफॉर्म पर पेमेंट में स्पेशल स्टिकर जोड़ने में सक्षम बनाएगा। अब महीनों बाद, व्हाट्सऐप पेमेंट्स इन-ऐप स्टिकर्स आखिरकार लॉन्च हो गए हैं।

 

 

व्हाट्सऐप का कहना है कि ये स्टिकर्स मनी एक्सचेंज से जुड़े विभिन्न सांस्कृतिक भावों पर बनाए गए हैं। व्हाट्सऐप ने भारत में अपने उपयोगकर्ताओं के लिए WhatsApp Payments स्टिकर के इस नए पैक को विशेष रूप से लॉन्च करने के लिए पांच प्रसिद्ध भारतीय महिला कलाकारों / चित्रकारों के साथ भी सहयोग किया है। 

 

WhatsApp Payment स्टिकर भेजने का तरीका 
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये है प्रोसेस: 
Step 1: उस व्यक्ति के साथ चैट खोलें जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं।

Step 2: इसके बाद पेमेंट्स आइकन पर टैप करें।

Step 3: वह राशि दर्ज करें जिसे आप भेजना चाहते हैं।

Step 4: Add a Note मैसेज बार में इमोजी आइकन पर टैप करें।

 

 

Step 5: इसके बाद 'पिक अ स्टिकर' आइकन पर टैप करें।

Step 6: एक स्टिकर चुनें।

Step 7: अगला टैप करें > पेमेंट भेजें।

Step 8: अपना यूपीआई पिन दर्ज करें।
 

ऐप पर पढ़ें