अब एक ही नंबर से 4 जगह चलाएं Whatsapp, फोन स्विच-ऑफ हुआ तब भी कोई टेंशन नहीं
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp का इस्तेमाल अब एकसाथ कई डिवाइसेज में किया जा सकता है और यूजर्स 4 जगह एक ही नंबर से वॉट्सऐप चला सकते हैं। इसका तरीका प्लेटफॉर्म ने ट्विटर पर शेयर किया है।

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp का इस्तेमाल अब पहले के मुकाबले आसान होने वाला है और प्लेटफॉर्म ने 'डिवाइसेज लिंक करने' की प्रक्रिया आसान बना दी है। मेटा ने घोषणा की है कि यूजर्स को एकसाथ 4 डिवाइसेज से एक ही वॉट्सऐप अकाउंट लिंक करने का आसान विकल्प मिलने वाला है। नए बदलाव का फायदा यह होगा कि प्राइमरी फोन ऑफलाइन या स्विच-ऑफ हो जाने के बाद भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल जारी रखा जा सकेगा।
मेटा की ओनरशिप वाले प्लेटफॉर्म ने आधिकारिक बयान में कहा, "चार्जर नहीं है तो दिक्कत की कोई बात नहीं। अब आप चार डिवाइसेज में वॉट्सऐप लिंक करते हुए अपने चैट्स को Synced और एनक्रिप्टेड रख सकते हैं। इसके अलावा फोन ऑफलाइन होने पर भी चैटिंग जारी रहेगी।" आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वॉट्सऐप ने बताया कि डिवाइस लिंकिंग को आसान बनाने के लिए पूरी तरह नई विंडोज ऐप भी लॉन्च की गई है।
Whatsapp अपडेट लाया ढेरों नए फीचर्स, ग्रुप चैटिंग का मजा अब होगा दोगुना
ट्वीट में शेयर किया गया नई ऐप का लिंक
प्लेटफॉर्म ने ट्वीट में नई ऐप डाउनलोड करने का आसान तरीका बताया है और लिंक भी शेयर किया है। वॉट्सऐप ने लिखा है कि डिवाइस लिंक करने की प्रक्रिया और भी आसान बनाते हुए डिवाइसेज को इंटरकनेक्ट किया जा सकेगा और यूजर्स जब चाहें, किसी भी एक डिवाइस से चैटिंग शुरू कर पाएंगे। नई ऐप डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को https://whatsapp.com/download पर जाना होगा।
कई डिवाइसेज को ऐसे लिंक कर पाएंगे
अगर आप वॉट्सऐप यूजर हैं और कई डिवाइसेज में एक ही नंबर से चैटिंग करना चाहते हैं तो मल्टी-डिवाइस फीचर इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आपको ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद ओपेन करनी पड़ेगी। अब दाईं ओर सबसे ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करने के बाद 'लिंक्ड डिवाइस' पर टैप करना होगा। यहीं से नया डिवाइस लिंक करने का विकल्प मिलेगा और QR कोड स्कैन करते हुए नया डिवाइस लिंक किया जा सकेगा।
Whatsapp में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, अब सबको नहीं दिखेगा आपका फोन नंबर
ग्रुप एडमिन्स के लिए आए कई नए फीचर्स
मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने इसी हफ्ते वॉट्सऐप ग्रुप एडमिन्स के लिए दो फीचर्स रोलआउट किए हैं। नए फीचर्स के साथ ग्रुप एडमिन्स को बेहतर कंट्रोल्स दिए गए हैं और वे खुद तय कर सकते हैं कि कौन से नए मेंबर्स ग्रुप का हिस्सा बन सकते हैं और कौन से नहीं। इसके अलावा कॉमन ग्रुप्स सर्च करना भी आसान बनाया गया है और यूजर्स खोज सकते हैं कि अपने किसी कॉन्टैक्ट के साथ वे कौन-कौन से ग्रुप्स का हिस्सा हैं। नए फीचर्स अगले कुछ सप्ताह में सभी के लिए रोलआउट किए जाएंगे।