कितनी भी लंबी हो व्हाट्सएप चैट, चुटकी में मिल जाएगा पुराने से पुराना मैसेज, आया नया फीचर
व्हाट्सएप चैट इनबॉक्स को मैनेज करने के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इसके लिए कंपनी नए अनरीड चैट फिल्टर (unread chat filter) ला रही है। आइए जानते हैं कैसे काम करेगा यह नया फीचर..

व्हाट्सएप पर हमारी चैट्स का डेटा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पुरानी चैट से कोई खास मैसेज खोजना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन एक नए फीचर से यह आसान होने जा रहा है। व्हाट्सएप चैट इनबॉक्स को मैनेज करने के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इसके लिए कंपनी नए अनरीड चैट फिल्टर (unread chat filter) ला रही है।
कैसे काम करेगा व्हाट्सऐप का चैट फिल्टर
दरअसल व्हाट्सएप पर किसी खास कीवर्ड को खोजने के लिए एक सर्च बार दिया गया है। इस बार में बहुत से फिल्टर जैसे- Photos, Videos, Links, आदि पहले से मौजूद हैं। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, अब फ़िल्टर के रूप में Unread सिलेक्ट करने का ऑप्शन भी आएगा। यह केवल उन चैट को लाएगा जिन्हें पहले नहीं पढ़ा गया है।
यह पहली बार नहीं है जब इस फीचर को स्पॉट किया गया है। इससे पहले बीटा वर्जन में यह फीचर देखा गया था, लेकिन बाद में हटा लिया गया। अब व्हाट्सएप एंड्रॉइड के बीटा वर्जन में फिर से यह फीचर रोलआउट कर रही है।
इसके अलावा, व्हाट्सएप यूजर्स के लिए अवतार बनाने की सुविधा पर भी काम कर रहा है। यूजर्स वीडियो कॉल करते समय अवतारों का उपयोग कर सकेंगें। यहां तक कि स्टिकर के रूप में भी उपयोग किए जा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने एंड्ऱॉइड और आईफोन के बीच चैट ट्रांसफर की सुविधा भी शुरू कर दी है।




