WhatsApp में मिलने लगा नया टॉगल, अब बटन टच करते ही नहीं जाएगा वीडियो मेसेज
वॉट्सऐप में हाल ही में शामिल किए गए इंस्टेंट वीडियो मेसेजिंग फीचर से जुड़ा एक टॉगल शामिल किया गया है। इस टॉगल के जरिए यूजर्स को इस फीचर से जुड़ा बटन ऑफ करने और इसे डिसेबल करने का विकल्प मिलेगा।

मेटा के लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को लगातार नए फीचर्स दिए जाते हैं और पहले इन्हें बीटा वर्जन में टेस्ट किया जाता है। अब एक नए टॉगल को इस ऐप की सेटिंग्स का हिस्सा बनाया गया है, जिसके चलते नया इंस्टेंट मेसेज फीचर डिसेबल किया जा सकेगा। पिछले महीने से ही यूजर्स को रियल-टाइम वीडियो मेसेजेस रिकॉर्ड करने और भेजने का विकल्प दिया जा रहा है। नए बदलाव के साथ यह फीचर इस्तेमाल करना आसान होने वाला है।
नए इंस्टेंट वीडियो मेसेजेस फीचर के साथ यूजर्स को 60 सेकेंड तक के शॉर्ट वीडियोज खास तरीके से भेजने का विकल्प दिया जा रहा है। इस तरह यूजर्स अब तक केवल वॉइस नोट्स या ऑडियो मेसेजेस ही भेज पाते थे। अब वॉट्सऐप बीटा अपडेट फॉर एंड्रॉयड और iOS में एक नए टॉगल को ऐप सेटिंग्स का हिस्सा बनाया गया है, जो इस फीचर पर बेहतर कंट्रोल यूजर्स को देगा। इससे पहले तक यह फीचर बाय-डिफॉल्ट इनेबल रहता था।
यह भी पढ़ें: WhatsApp में अब HD वीडियोज शेयर कर सकते हैं आप, ऐसे काम करता है नया फीचर
नया फीचर डिसेबल कर सकेंगे यूजर्स
वॉट्सऐप फीचर्स और अपडेट्स मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने अपनी नई रिपोर्ट में बताया है कि वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS वर्जन 23.18.1.70 और वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.23.18.21 में एक नया टॉगल इंस्टेंट वीडियो मेसेजिंग फीचर के लिए दिया गया है। इस टॉगल की मदद से यूजर्स को नया फीचर पूरे तरह डिसेबल करने का विकल्प मिलेगा। इसकी जगह यूजर्स वॉइस मेसेजेस भेजने वाले बटन का चुनाव कर पाएंगे।
वाइड रोलआउट के लिए अभी इंतजार
लेटेस्ट टॉगल सभी यूजर्स को अब तक नहीं मिल रहा है और कुछ यूजर्स के लिए यह फीचर अभी ऑफ है। इस बदलाव के वाइड रोलआउट के लिए अभी कुछ हफ्ते इंतजार करना पड़ सकता है। आपको बता दें, वीडियो मेसेज फीचर से जुड़ा टॉगल ऑफ करने पर बेशक यूजर्स को ऐसे मेसेज भेजने से जुड़ा बटन दिखना बंद हो जाए लेकिन वे दूसरों की ओर से भेजे जाने वाले इंस्टेंट वीडियो मेसेजेस रिसीव कर पाएंगे।
ये 5 कमाल फीचर्स बने वॉट्सऐप का हिस्सा, क्या आपने शुरू किया इस्तेमाल?
ऐसे काम करता है इंस्टेंट मेसेज फीचर
नए फीचर के साथ यूजर्स ऑडियो नोट्स और वॉइस मेसेजेस की तरह ही रियल-टाइम वीडियो भेज सकते हैं। ये वीडियोज गोल इंटरफेस में दिखाए जाते हैं और इससे जुड़े बटन पर टैप करने के बाद सेल्फी कैमरा ओपेन हो जाता है। इस फीचर के साथ फटाफट अपना चेहरा और आसपास का माहौल दिखाया जा सकता है। 60 सेकेंड्स तक के वीडियोज ही इस फीचर के चलते सेंड किए जा सकते हैं और बाय-डिफॉल्ट ये वीडियोज बिना ऑडियो के प्ले होते हैं। हालांकि, इस फीचर में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
