फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सWhatsApp में आए पांच नए मजेदार फीचर्स, क्या आपने शुरू किया इस्तेमाल?

WhatsApp में आए पांच नए मजेदार फीचर्स, क्या आपने शुरू किया इस्तेमाल?

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में ढेरों नए फीचर्स हाल ही में शामिल किए गए हैं और इनमें से टॉप-5 की लिस्ट हम लेकर आए हैं। आपको भी इन काम के फीचर्स का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए।

WhatsApp में आए पांच नए मजेदार फीचर्स, क्या आपने शुरू किया इस्तेमाल?
Pranesh Tiwariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 23 Aug 2023 01:36 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को लगातार नए फीचर्स दिए जाते हैं और इसका यूजरबेस 2 करोड़ से ज्यादा ग्लोबल यूजर्स का है। इस ऐप में एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के साथ बेहतर प्राइवेसी और क्रॉस-प्लेटफॉर्म कंपैटिबिलिटी जैसे फायदे दिए गए हैं और भारत में यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली चैटिंग सेवा है। बीते कुछ सप्ताह में मेटा की ओनरशिप वाले इस ऐप में ढेरों नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। हम 5 टॉप फीचर्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनका इस्तेमाल आपको भी शुरू कर देना चाहिए। 

सेंड हाई-डेफनिशन फोटोज
मेटा ने वॉट्सऐप की मदद से यूजर्स को हाई-डेफनिशन (HD) क्वॉलिटी में फोटोज भेजने का विकल्प दिया है और सेंड करने के दौरान क्वॉलिटी में कोई बदलाव नहीं किया जाता। यूजर्स अब Android और iOS दोनों डिवाइसेज पर HD फोटोज भेज सकते हैं। इसके अलावा जल्द ही HD वीडियोज भेजने का फीचर भी यूजर्स को मिलने वाला है और इसपर काम चल रहा है। 

नया WhatsApp फीचर, अब पास-की के जरिए लॉक कर सकेंगे अपना अकाउंट

इंस्टेंट वीडियो मेसेजेस
किसी मेसेज का रिप्लाई देने के लिए यूजर्स अब शॉर्ट वीडियो भेज सकते हैं। इस नए फीचर के साथ दोस्तों और परिवार के लोगों को जवाब देना आसान हो जाएगा और वॉइस मेसेज फीचर की तरह ही वीडियो मेसेज भेजा जा सकेगा। दावा है कि इस फीचर के साथ यूजर्स का चैटिंग अनुभव पूरी तरह बदलने वाला है। 

म्यूट अननोन कॉलर्स
आप अनजान नंबरों से आने वाले WhatsApp कॉल्स की वजह से परेशान हो चुके हैं तो उन्हें म्यूट करने का आसान विकल्प अब ऐप में मिल रहा है। मेटा की ओनरशिप वाला मेसेजिंग ऐप अब उन कॉन्टैक्ट्स के कॉल्स अपने आप म्यूट कर देगा, जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव नहीं हैं। ऐसा प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर किया जा सकता है। 

फोन की गैलरी से छुपाने हैं WhatsApp फोटो-वीडियोज? यह ट्रिक काम आएगी

एडिट मेसेजेस
यूजर्स लंबे वक्त से इस फीचर की मांग कर रहे थे और अब मेसेज में किसी तरह की गलती होने पर उसे एडिट किया जा सकता है। हालांकि, कोई टेक्स्ट मेसेज भेजे जाने के बाद केवल 15 मिनट के अंदर ही ए़डिट करने का विकल्प मिलता है। कोई मेसेज एडिट करने की स्थिति में उसे रिसीव करने वाले को इस बात की जानकारी दी जाएगी कि मेसेज एडिट किया गया है। 

सिक्योर प्राइवेट चैट्स
वॉट्सऐप की ओर से यूजर्स को खास पर्सनल या प्राइवेट चैट्स लॉक करने का विकल्प दिया गया है। एक बार लॉक किए जाने के बाद इन चैट्स को ऑथेंटिकेशन के बाद ही ऐक्सेस किया जा सकेगा। इस फीचर के साथ यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा लेयर मिल रही है और किसी और को अपना फोन देने पर चैट्स लीक होने का डर नहीं होगा। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े