Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp for ios updated with 2 new features

Whatsapp ने पेश किए 2 नए फीचर्स, जानकर हो जाएंगे हैरान!

Whatsapp Latest Update: मैसेजिंग एप Whatsapp ने आईफोन यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स लॉन्च कर दिए...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Tue, 3 April 2018 04:32 PM
हमें फॉलो करें

Whatsapp ने पेश किए 2 नए फीचर्स, जानकर हो जाएंगे हैरान!

1 / 2

Whatsapp Latest Update: मैसेजिंग एप Whatsapp ने आईफोन यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स लॉन्च कर दिए हैं। पहला फीचर में अब Whatsapp यूजर्स स्टेटस अपडेट्स को आईफोन टुडे व्यू में देख सकेंगे। 

इसके अलावा एक अन्य फीचर को पेश किया गया है। Whatsapp यूजर्स अब वॉयस मैसेजेस को दूसरी एप पर स्विच करने के बाद भी सुन सकेंगे। वहीं, अगर फोन की स्क्रीन बंद भी हो जाती है, इसके बाद भी व्हाट्सएप वॉयस मैसेजेस सुनाई देंगे।

Whatsapp के ये दो नए फीचर्स 2.18.40 वर्जन पर आए हैं। iPhone यूजर्स इस व्हाट्सएप अपडेट को एप स्टोर से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। व्हाट्सएप के ये दोनों नए अपडेट्स आईफोन्स के 7.0 या उससे अधिक पर मिलेंगे। अगली स्लाइड में पढ़ें और जानकारी:

ये भी पढ़ें: Jio Prime Membership: एक साल के लिए फ्री में चाहते हैं मेंबरशिप तो अपनाएं ये आसान तरीका

Whatsapp ने पेश किए ये भी फीचर्स

2 / 2

इससे पहले Whatsapp ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पिछले हफ्ते चेंज नंबर का फीचर लॉन्च किया था। एंड्रॉयड यूजर्स को यह फीचर व्हाट्सएप बीटा वर्जन 2.18.97 पर मिल जाएगा। वहीं, व्हाट्सएप पेमेंट फीचर को भी अपने बीटा वर्जन पर पेश कर चुका है। यूपीआई पेमेंट फीचर में यूजर्स क्यू आर कोड को स्कैन करके अन्य यूजर्स को पेमेंट कर सकेंगे। 

ऐप पर पढ़ें