Hindi NewsGadgets Newswhatsapp bug makes apps blocking feature ineffective

WhatsApp में आया बग, ब्लॉक किए गए यूजर के आ रहे हैं मैसेज

इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में एक बड़ी खामी की जानकारी मिली है। टेक जगत के मुताबिक यूजर ने शिकायत की है कि व्हाट्सएप पर किसी नंबर को ब्लॉक करने के बाद भी उस नंबर से मैसेज आ रहे हैं। यह...

WhatsApp में आया बग, ब्लॉक किए गए यूजर के आ रहे हैं मैसेज
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 24 May 2018 03:43 PM
हमें फॉलो करें

इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में एक बड़ी खामी की जानकारी मिली है। टेक जगत के मुताबिक यूजर ने शिकायत की है कि व्हाट्सएप पर किसी नंबर को ब्लॉक करने के बाद भी उस नंबर से मैसेज आ रहे हैं। यह समस्या आईफोन और एंड्रॉयड दोनों यूजर को आ रही है। व्हाट्सएप के  बारे में जानकारी देने वाले WaBetaInfo ने एक ट्वीट करके बताया कि व्हाट्सएप के सर्वर में आए किसी बग के कारण यह समस्या आ रही है। 

whatsapp bug block

गौर करने वाली बात यह है कि इस समस्या का सामना कुछ लोगों को करना पड़ा है। जिसको लेकर कुछ यूजर ने ट्वीट भी किया था। व्हाट्सएप ने ब्लॉक फीचर की शुरुआत इसलिए की थी ताकि यूजर को कोई नापसंद व्यक्ति मैसेज न कर सके। ऐसे में ब्लॉक किए गए यूजर द्वारा भेजे गए मैसेज का आना गंभीर समस्या बन सकती है। 

ऐप पर पढ़ें