फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सअब WhatsApp पर करिए AI से बातें, बहुत काम आएगा नया चैटिंग फीचर

अब WhatsApp पर करिए AI से बातें, बहुत काम आएगा नया चैटिंग फीचर

मेटा ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि इसके ऐप्स में यूजर्स को AI असिस्टेंट से जुड़ने और चैटिंग करने का विकल्प मिलेगा। अब मेसेजिंग सेवा वॉट्सऐप में इस फीचर की बीटा टेस्टिंग शुरू कर दी गई है।

अब WhatsApp पर करिए AI से बातें, बहुत काम आएगा नया चैटिंग फीचर
Pranesh Tiwariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 20 Nov 2023 02:48 PM
ऐप पर पढ़ें

जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े टूल्स बीते कुछ दिनों में लोकप्रिय ऐप्स का हिस्सा बने हैं और अब WhatsApp भी उस लिस्ट का हिस्सा बनने जा रहा है। बीटा टेस्टर्स को ऐप में एक नया फीचर दिया जा रहा है, जिसके जरिए AI से बातें या चैटिंग की जा सकेगी। बता दें, Snapchat और कुछ अन्य सोशल ऐप्स में ऐसा फीचर पहले ही मिल रहा है। 

मेटा की ओनरशिप वाले प्लेटफार्म ने इस साल की शुरुआत में बताया था कि जल्द ही यूजर्स को WhatsApp में AI आधारित चैटबॉट्स इस्तेमाल करने का विकल्प मिलने लगेगा। अब इस फीचर का फायदा अमेरिका में चुनिंदा टेस्टर्स को मिल रहा है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे स्टेबल अपडेट का हिस्सा बनाया जाएगा। इस बदलाव के लिए नए शॉर्टकट की टेस्टिंग की जा रही है। 

WhatsApp पर किसी को भी पता चल सकती है आपकी लोकेशन,फौरन बदलें ये जरूरी सेटिंग्स

बीटा यूजर्स को मिला नया फीचर 
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स की जानकारी देने वाले प्लेटफार्म WABetaInfo ने बताया है कि व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.23.24.26 में कुछ बीटा टेस्टर्स को नया शॉर्टकट दिखा है, जिसकी मदद से AI चैट्स शुरू किए जा सकते हैं। यह विकल्प फ्लोटिंग एक्शन बटन (FAB) पर टैप करने की स्थिति में मिल रहा है। इसके लिए न्यू चैट बटन से ऊपर सफेद रंग का बटन मल्टी कलर्ड रिंग्स के साथ दिख रहा है। 

सभी मेटा ऐप्स में मिलेगा विकल्प
मेटा ने इससे पहले सितंबर महीने में घोषणा की थी कि इससे जुड़े सभी सोशल मीडिया ऐप्स में AI असिस्टेंट का सपोर्ट दिया जाएगा। इन ऐप्स की लास्ट में व्हाट्सऐप के साथ इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर जैसे नाम शामिल हैं। इन सभी ऐप्स में मिलने वाले AI चैटबॉट मेटा के लार्ज लैंग्वेज मॉडल Llama 2 पर आधारित होंगे। ये AI असिस्टेंट सवालों के जवाब और सुझाव Bing सर्च इंजन की मदद से देंगे। 

WhatsApp पर खतरे में तो नहीं है आपकी प्राइवेसी? नया टूल देगा खबर

AI अवतार और फीचर्स का सपोर्ट
सामने आया है कि मेटा ऐप्स में मिलने वाले AI असिस्टेंट को कमांड्स देकर इमेज भी जेनरेट की जा सकेंगी। यानी इसे टेक्स्ट-टू-इमेज का सपोर्ट भी मिलेगा। इन्हें AI अवतार और अन्य एडवांस्ड फीचर्स का सपोर्ट भी दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें