फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सWhatsApp ने जोड़ी नई सेटिंग, अब 24 घंटे बाद गायब हो जाएगी आपकी चैट, ऐसे करें एक्टिवेट

WhatsApp ने जोड़ी नई सेटिंग, अब 24 घंटे बाद गायब हो जाएगी आपकी चैट, ऐसे करें एक्टिवेट

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने अपने डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर में एक नई सेटिंग जोड़ी है। अब यूजर्स को 24 घंटों से लेकर 90 दिनों तक के ऑप्शन मिलेंगे। यानी अगर आप 24 घंटे सिलेक्ट करते हैं तो...

WhatsApp ने जोड़ी नई सेटिंग, अब 24 घंटे बाद गायब हो जाएगी आपकी चैट, ऐसे करें एक्टिवेट
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 07 Dec 2021 11:30 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने अपने डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर में एक नई सेटिंग जोड़ी है। अब यूजर्स को 24 घंटों से लेकर 90 दिनों तक के ऑप्शन मिलेंगे। यानी अगर आप 24 घंटे सिलेक्ट करते हैं तो इस फीचर के जरिए आपका मैसेज 24 घंटों बाद ही आपकी चैट व्हाट्सएप से गायब हो जाएगी। बता दें कंपनी ने पिछल साल disappearing messages feature को पेश किया था। खास बात है कि इस फीचर को आप पर्सनल और ग्रुप चैट, दोनों के लिए एक्टिवेट कर सकते हैं।

क्या होता है disappearing messages feature?
दरअसल, इस फीचर को आप अलग-अलग चैट के हिसाब से इनेबल और डिसेबल कर सकते हैं। फीचर इनेबल करने के बाद आप जो भी मैसेज भेजेंगे वह खुद-ब-खुद गायब हो जाएंगे। अभी तक यूजर्स को सिर्फ 7 दिनों का ही ऑप्शन मिलता है। मगर आप कंपनी ने दो नए ऑप्शन- 24 घंटे और 90 दिन भी जोड़ दिए हैं। इसके अलावा, व्हाट्सएप यूजर्स के पास अब सभी नई चैट के लिए डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर डिफॉल्ट रूप से ऑन रहने का विकल्प भी होगा।

यह भी पढ़ें: फोन की बैटरी जल्दी हो रही खत्म? तुरंत बदल डालिए ये Settings, बढ़ जाएगा बैकअप

ऐसे चालू करें डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर
1. अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ऐप को ओपन करें। 
2. अब उस कॉन्टैक्ट को सर्च करें जिनके लिए फीचर एक्टिवेट करना है। 
3. कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल पर जाएं।
4. यहां नीचे दिए गए Disappearing messages ऑप्शन पर टैप करें। 
5. फीचर ऑन करें और 24 घंटे, 7 दिन, 90 दिन में से कोई एक ऑप्शन चुनें।

यह भी पढ़ें: गैलरी में छिपानी है प्राइवेट तस्वीरें? Google ले आया नया फीचर, आपके फोन में ही मौजूद है

ऐसे बंद करें डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर
1. अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ऐप को ओपन करें। 
2. अब उस कॉन्टैक्ट को सर्च करें जिनके लिए फीचर एक्टिवेट करना है। 
3. कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल पर जाएं।
4. यहां नीचे दिए गए Disappearing messages ऑप्शन पर टैप करें। 
5. अब Off ऑप्शन सिलेक्ट करें। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें