देसी कंपनी लाई दमदार साउंड वाले धांसू TWS इयरबड्स, 32 घंटे तक चलती है बैटरी
देसी कंपनी WeCool ने अपने TWS इयरबड्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में Moonwalk M2 को लॉन्च कर दिया है। दमदार ऑडियो क्वॉलिटी और 32 घंटे तक की बैटरी लाइफ वाले इन इयरबड्स की कीमत 1599 रुपये है।...

इस खबर को सुनें
देसी कंपनी WeCool ने अपने TWS इयरबड्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में Moonwalk M2 को लॉन्च कर दिया है। दमदार ऑडियो क्वॉलिटी और 32 घंटे तक की बैटरी लाइफ वाले इन इयरबड्स की कीमत 1599 रुपये है। ब्लैक कलर में आने वाले इन इयरबड्स को आप अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। खास बात है कि कंपनी इन बड्स के साथ 12 महीने की वॉरंटी भी दे रही है। तो आइए जानते हैं कि वीकूल के इन लेटेस्ट इयरबड्स में क्या कुछ है खास।
मूनवॉक M2 TWS के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
दमदार साउंड के लिए इन इयरबड्स में 10mm के डाइनैमिक ड्राइवर दिए गए हैं। यूजर्स को म्यूजिक और कॉलिंग का बेस्ट एक्सपीरियंस मिले, इसके लिए इन बड्स में कंपनी Environmental Noise Cancelleation (ENC) फीचर ऑफर कर रही है। इन लाइटवेट बड्स का डिजाइन काफी सटीक है और ये बड़ी आसानी से यूजर के कानों में फिट हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें: 50MP कैमरे वाला Vivo Y75 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर
IPX5 स्प्लैश प्रूफ रेटिंग वाले इन बड्स में आपको टच कंट्रोल फीचर भी मिलेगा। इससे आप म्यूजिकस वॉल्यूम और ट्रैक को चेंज कर सकते हैं। गेमिंग के लिए इन बड्स में डेडिकेटेड गेमिंग मोड दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इन बड्स में आपको ब्लूटूथ 5.1 मिलेगा और इसकी रेंज 10 मीटर तक की है।
वीकूल मूनवॉक 2 दमदार बैटरी के साथ आते हैं। सिंगल चार्ज पर इन बड्स को 8 घंटे तक लगातार म्यूजिक सुनने के लिए यूज किया जा सकता है। वहीं, चार्जिंग केस के साथ इन बड्स का बैटरी बैकअप बढ़कर 32 घंटे तक का हो जाता है। बड्स के चार्जिंग केस का डिजाइन काफी प्रीमियम है और इसे चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है।
यह भी पढ़ें: Tecno लाया एक और एंट्री लेवल स्मार्टफोन, मिलेंगे बेस्ट फीचर और स्पेसिफिकेशन