Hindi NewsGadgets NewsWaze on Android is getting the Google Assistant

वेज एप में इस्तेमाल कर पाएंगे गूगल असिस्टेंट

गूगल ने अपने अन्य नेविगेशन एप ‘वेज’ के लिए नया फीचर लाने की घोषणा की है। ‘वेज’ एक कम्यूनिटी आधारित ट्रैफिक और नेविगेशन एप है। यह गूगल का ही एप है, जो सफर के दौरान...

वेज एप में इस्तेमाल कर पाएंगे गूगल असिस्टेंट
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Fri, 14 June 2019 05:07 PM
हमें फॉलो करें

गूगल ने अपने अन्य नेविगेशन एप ‘वेज’ के लिए नया फीचर लाने की घोषणा की है। ‘वेज’ एक कम्यूनिटी आधारित ट्रैफिक और नेविगेशन एप है। यह गूगल का ही एप है, जो सफर के दौरान टर्न-बाइ-टर्न (हर मोड़ पर) बोलकर दिशा-निर्देश देता है। अब इस वेज एप पर गूगल असिस्टेंट भी सपोर्ट करेगा, जो लोगों के नेविगेशन अनुभव को और बेहतर बना सकता है। सोमवार को अमेरिका में वेज एप पर गूगल असिस्टेंट के सपोर्ट करने से संबंधित घोषणा कर दी गई। वहीं, कहा जा रहा है कि आईफोन के लिए इसके सपोर्ट को जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। इसकी एक अन्य खासबात यह है कि वेज वाहन चालकों के लिए काफी लोकप्रिय रहा है क्योंकि यह गाड़ी चलाते समय पहले से ही आगे ट्रैफिक होने की जानकारी दे देता है और अब इसमें गूगल असिस्टेंट फीचर का भी सपोर्ट मिलेगा। इसके तहत इसे प्रयोग में लाने के लिए स्क्रीन को छूने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही लोग अब अपनी आवाज के माध्यम से ही कहीं जाने या फिर रुकने का स्थान फिक्स कर सकेंगे। इसके अलावा असिस्टेंट के माध्यम से बोलकर गाने सुन सकेंगे, या फिर किसी को भी कॉल कर सकेंगे। इसके साथ ही जिन रास्तों पर ट्रैफिक और गड्ढे ज्यादा हैं वहां से न जाकर अन्य मार्ग खोजने के लिए भी कह सकते हैं। 
 

ऐप पर पढ़ें