Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vodafone-Idea increased the price of rs 598 and rs 749 family postpaid plans

महंगे हो गए Vodafone-Idea के दो पॉप्युलर प्लान, 50 रुपये बढ़ाई कीमत

वोडाफोन-आइडिया (Vi) अपने प्रीपेड यूजर्स ही नहीं, पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी अलग-अलग सुविधा और कीमत वाले प्लान ऑफर करती है। कंपनी इंडिविजुअल कस्टमर्स के लिए 5 प्रकार के पोस्टपेड प्लान ऑफर करती है, वहीं...

महंगे हो गए Vodafone-Idea के दो पॉप्युलर प्लान, 50 रुपये बढ़ाई कीमत
Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 Dec 2020 12:47 PM
हमें फॉलो करें

वोडाफोन-आइडिया (Vi) अपने प्रीपेड यूजर्स ही नहीं, पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी अलग-अलग सुविधा और कीमत वाले प्लान ऑफर करती है। कंपनी इंडिविजुअल कस्टमर्स के लिए 5 प्रकार के पोस्टपेड प्लान ऑफर करती है, वहीं फैमिली के लिए भी कंपनी के पास चार अलग-अलग प्लान हैं। हालांकि हाल ही में कंपनी ने 598 रुपये और 549 रुपये वाले फैमिली प्लान की कीमत में 50 रुपये का इजाफा कर दिया है। 

क्या है इन प्लान्स की नई कीमत
टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, Vi का शुरुआती फैमिली प्लान 598 रुपये का था, जो अब 649 रुपये का हो गया है। इसी प्रकार कंपनी ने 749 रुपये वाले रेड फैमिली प्लान की कीमत भी बढ़ाकर 799 रुपये कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, जिन भी सर्किल्स में वोडाफोन आइडिया के यह प्लान चल रहे थे वहां नई कीमतें प्रभावी हो गई हैं। आइए जानते हैं किस प्लान में क्या बेनिफिट्स मिलते हैं। 

649 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
Vi के 649 रुपये वाले रेड फैमिली प्लान (पुरानी कीमत 598 रुपये) में ग्राहकों को 80 जीबी डेटा मिलता है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और एक महीने के लिए 100 एसएमएस दिए जाते हैं। खास बात है कि 80 जीबी डेटा को दो हिस्सों में बांटा गया है। प्राइमरी कनेक्शन 50 जीबी डेटा और सेकंडरी कनेक्शन 30 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकता है। 

799 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
Vi के 799 रुपये वाले रेड फैमिली प्लान (पुरानी कीमत 749 रुपये) में ग्राहकों को 120 जीबी डेटा मिलता है। इसमें कुल तीन कनेक्शन की सुविधा दी गई है। प्राइमरी कनेक्शन 60 जीबी डेटा और बाकी दो सेकंडरी कनेक्शन 30-30 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर पाते हैं। इसके अलावा इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और एक महीने के लिए 100 एसएमएस दिए जाते हैं। 

ऐप पर पढ़ें