Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vodafone idea has also increased price of its prepaid plans - Tech news hindi

Vodafone-Idea के 27 करोड़ यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब रिचार्ज के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे

एयरटेल के बाद अब वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने भी अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर दिया है। वोडाफोन के प्रीपेड प्लान्स की बढ़ी हुई कीमतें 25 नवंबर 2021 से लागू होंगी। कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान्स को 500...

Vodafone-Idea के 27 करोड़ यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब रिचार्ज के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे
Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 23 Nov 2021 01:15 PM
हमें फॉलो करें

एयरटेल के बाद अब वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने भी अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर दिया है। वोडाफोन के प्रीपेड प्लान्स की बढ़ी हुई कीमतें 25 नवंबर 2021 से लागू होंगी। कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान्स को 500 रुपये तक महंगा करने का फैसला किया है। एयरटेल की तरह वोडाफोन भी प्रति यूजर अपने औसत रेवेन्यू को बढ़ाने की कोशिश में है। प्राइस हाइक के बाद वोडाफोन के भी बेस प्लान की कीमत एयरटेल की तरह ही 79 रुपये से बढ़कर 99 रुपये हो गई है। आइए जानते हैं डीटेल। 

79 रुपये वाला प्लान अब 99 रुपये का
कंपनी ने अपने 79 रुपये के बेस प्लान को महंगा कर दिया है। अब इसकी कीमत 99 रुपये हो गई है। प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 99 रुपये का टॉकटाइम और 200MB डेटा दिया जा रहा है। प्लान में कॉलिंग चार्ज 1 पैसे  प्रति सेकंड है।

219 रुपये वाला प्लान अब 269 रुपये का
कंपनी का यह पॉप्युलर प्लान 50 रुपये महंगा हो गया है। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 फ्री एसएमएस और डेली 1जीबी डेटा मिलेगा। 

359 रुपये का हुआ 299 रुपये वाला प्लान
299 रुपये वाला यह प्लान अब 60 रुपये महंगा हो गया है। प्लान में कंपनी डेली 2जीबी डेटा ऑफर करती है। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आवे वाले इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री एसएमएस का भी फायदा होता है। 

449 रुपये वाला प्लान हुआ 539 रुपये का 
कंपनी के इस प्लान में 90 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। प्लान में कंपनी यूजर्स को हर दिन 2जीबी डेटा और 100 फ्री एसएमएस ऑफर कर रही है। प्लान के सब्सक्राइबर्स देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। 

719 रुपये का हुआ 599 रुपये वाला प्लान
84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला यह प्लान कंपनी के सबसे ज्यादा पॉप्युलर प्लान्स में से एक है। प्लान में कंपनी हर दिन 1.5जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस ऑफर कर रही है। 

2899 रुपये का हुआ 2399 रुपये वाला प्लान 
कंपनी का यह प्लान 500 रुपये महंगा हो गया है। 365 दिन की वैलिडिटी वाला यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ आता है। वहीं, इंटरनेट यूज करने के लिए कंपनी इस प्लान में हर दिन 1.5जीबी डेटा ऑफर कर रही है। 

डेटा टॉप-अप प्लान्स भी हुए महंगा
वोडाफोन-आइडिया ने टैरिफ्ड वॉइस प्लान्स और अनलिमिटेड प्लान्स के साथ डेटा टॉप प्लान्स को भी महंगा कर दिया है। कंपनी के डेटा टॉप-अप प्लान्स की शुरुआत अब 58 रुपये से होगी जो पहले 48 रुपये हुआ करती थी। डेटा टॉप-अप प्लान्स की कीमतों में कंपनी ने 10 रुपये से लेकर 67 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। 

ऐप पर पढ़ें