Hindi NewsGadgets NewsVivo Y91 3gb ram variant launch in india at rs 9999

Vivo Y91 का 3जीबी रैम वेरियंट भारत में लॉन्च, जानें अन्य स्पेसिफिकेशन

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में अपना ज्यादा रैम वाला Vivo Y91 लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये निर्धारित की गई है और इसमें 3 जीबी रैम मिलेगी। यह  हैंडसेट 6.22 इंच के...

Vivo Y91 का 3जीबी रैम वेरियंट भारत में लॉन्च, जानें अन्य स्पेसिफिकेशन
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Tue, 21 May 2019 02:14 PM
हमें फॉलो करें

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में अपना ज्यादा रैम वाला Vivo Y91 लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये निर्धारित की गई है और इसमें 3 जीबी रैम मिलेगी। यह  हैंडसेट 6.22 इंच के एचडी+ डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन को अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, वीवो इंडिया ई-स्टोर और अन्य ऑफलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे। बताते चलें कि वीवो ने वाई 91 फोन के 2जीबी रैम वेरियंट को जनवरी में लॉन्च किया था। 

Vivo Y91 के 3 जीबी वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन
ज़्यादा रैम के अलावा नए वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन वीवो वाई91 के 2 जीबी रैम मॉडल वाले ही हैं। वीवो वाई91 में 6.22 इंच का हेलो फुलव्यू डिस्प्ले है। यह एचडी+ (720x1520 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 88.6 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। फोन में ड्यूड्रॉप नॉच है और किनारों पर बेज़ल बेहद ही पतले हैं। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ पावरवीआर जीई8320 जीपीयू और 3 जीबी दिए गए हैं।

कैमरा की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/ 2.2 है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर एफ/ 2.4 का है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

ऐप पर पढ़ें