Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo y77e t1 version featuring 50mp camera launched - Tech news hindi

50MP कैमरे के साथ आया Vivo का तगड़ा स्मार्टफोन, पावरफुल बैटरी के साथ मिलेगा शानदार डिस्प्ले

वीवो ने Y77e t1 वर्जन को लॉन्च कर दिया है। फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। इसमें पावरफुल डाइमेंसिटी प्रोसेसर लगा है। फोन में दमदार डिस्प्ले और बैटरी भी मौजूद है।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 Aug 2022 10:13 AM
हमें फॉलो करें

वीवो (Vivo) ने पिछले हफ्ते चीन में Vivo Y77e 5G को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपनी Y सीरीज के एक नए स्मार्टफोन को लेकर हाजिर है। वीवो के इस नए स्मार्टफोन का नाम Vivo Y77e (t1) वर्जन है। दोनों फोन का डिजाइन एक जैसा ही है। इनमें केवल कैमरा का फर्क है। Y77e (t1) वर्जन में कंपनी Y77e से बेहतर कैमरा दे रही है। इसमें रियर में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप लगा है। चीन में लॉन्च हुआ यह फोन क्रिस्टल ब्लैक, क्रिस्टल पाउडर (पिंक) और समर लिसनिंग टू द सी (ब्लू) कलर ऑप्शन में आता है। फोन की कीमत 1799 युआन (करीब 21 हजार रुपये) है।

वीवो Y77e के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1080x2408 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। वहीं, इसका आसपेक्ट रेशियो 20.07:9 है। वीवो का यह फोन 8जीबी के LPDDR4x रैम और 256GB के UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट दे रही है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। वीवो Y77e की बात करें तो इसमें कंपनी 13 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। 

साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। फोन में लगी यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Origin OS पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। 

(Main Photo: Droid Africa)

ऐप पर पढ़ें