Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo Y75 launched in India with 50MP triple rear camera and 8GB RAM Priced at Rs 20999 check Details - Tech news hindi

8GB रैम, 50MP कैमरे के साथ आया Vivo Y75 फोन, जरूरत पड़ी पर 12GB हो जाएगी रैम

हर कोई कम बजट में दमदार फोन खरीदना चाहता है। अगर आप भी अफोर्डेबल प्राइस में एक धांसू फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो 8GB रैम वाला वीवो Y75 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। डिटेल..

8GB रैम, 50MP कैमरे के साथ आया Vivo Y75 फोन, जरूरत पड़ी पर 12GB हो जाएगी रैम
Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 May 2022 01:32 PM
हमें फॉलो करें

हर कोई कम बजट में दमदार फोन खरीदना चाहता है। अगर आप भी अफोर्डेबल प्राइस में एक धांसू फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो वीवो का नया Y75 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इनोवेटिव ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने आज भारत में Vivo Y75 के लॉन्च के साथ अपने वाई सीरीज पोर्टफोलियो का विस्तार किया। प्रीमियम बिल्ड और एक शानदार स्लीक डिजाइन के साथ, नया वीवो Y75 मीडियाटेक हीलियो G96 चिप से लैस है। फोन मे आई-ऑटोफोकस के साथ 44MP AF सेल्फी कैमरा और 50 MP सुपर नाइट कैमरा है। फोन की खरीद पर बंपर डिस्काउंट का भी लाभ उठाया जा सकता है। चलिए डिटेल में बताते हैं कीमत-ऑफर-फीचर्स के बारे में सबकुछ...
 
भारत में Vivo Y75 की कीमत और ऑफर
- भारत में नए Vivo Y75 (8GB+128GB) की कीमत 20,999 रुपये है। फोन दो स्टाइलिश कलर- मूनलाइट शैडो और डांसिंग वेव्स में उपलब्ध होगा और इसे 20 मई से फ्लिपकार्ट डॉट कॉम, वीवो इंडिया ई-स्टोर समेत सभी पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। 

- ऑफर का बात करें तो, उपभोक्ता 31 मई, 2022 तक (आईसीआईसीआई/एसबीआई/आईडीएफसी फर्स्ट बैंक/वनकार्ड) का उपयोग करने पर 1500 रुपये तक के एडिशनल बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं।

चलिए अब बात करते हैं Vivo Y75 के खास फीचर्स के बारे में
- वीवो Y75 एक शानदार 16.35 सेमी (6.44-इंच) FHD+ AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है जो देखने का एक शानदार अनुभव प्रदान करता है। स्मार्टफोन अविश्वसनीय रूप से स्लीक और लाइट-वेट है। फोन में 44W फ्लैशचार्ज के साथ 4050mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि ये 30 मिनट में 1% से 65% चार्ज कर देता है। यह 128GB स्टोरेज के साथ आता है और एक सहज अनुभव प्रदान करने के लिए एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड लेटेस्ट फनटच ओएस 12 चलता है।
 
- फोन में 8GB रैम है और यह मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर के साथ आता है, एक शक्तिशाली 4G चिपसेट जो हाई-एंड परफॉर्मेंस और स्मूथ गेमप्ले प्रदान करता है। यह लेटेस्ट फनटच ओएस 12 के साथ आता है, और अधिकतम 25 ऐप्स के बीच आसानी से स्विच करने के लिए 4GB तक की एक्सटेंडेड रैम के साथ आता है। यानी जरूरत पड़ने पर रैम 12GB तक हो जाएगी।

- वीवो Y75 एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड-एंगल और 2MP का सुपर मैक्रो कैमरा है। फ्रंट में 44MP आई ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा है, जो Y75 को व्लॉगर्स और सेल्फी प्रेमियों के लिए सबसे आदर्श स्मार्टफोन बनाता है। इसमें एआई फेस ब्यूटी एल्गोरिथम, स्टीडिफेस सेल्फी वीडियो, वीडियो फेस ब्यूटी, पिक्चर-इन-पिक्चर या डुअल व्यू मोड व्लॉगिंग जैसे कैमरा मोड हैं।
 

ऐप पर पढ़ें