Hindi NewsGadgets NewsVivo Y73 2021 leaked online tipped to launch in India this month know specifications

64MP कैमरे वाला Vivo Y73 2021 स्मार्टफोन इसी महीने हो सकता है भारत में लॉन्च, मिलेंगी ये खूबियां

वीवो (Vivo) अपनी Y-सीरीज के तहत एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्टों के अनुसार ब्रांड इस महीने के अंत में भारतीय बाजार में Vivo Y73 (2021) पेश करेगा, लेकिन इसके लॉन्च...

 64MP कैमरे वाला Vivo Y73 2021 स्मार्टफोन इसी महीने हो सकता है भारत में लॉन्च, मिलेंगी ये खूबियां
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Thu, 3 June 2021 01:59 PM
हमें फॉलो करें

वीवो (Vivo) अपनी Y-सीरीज के तहत एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्टों के अनुसार ब्रांड इस महीने के अंत में भारतीय बाजार में Vivo Y73 (2021) पेश करेगा, लेकिन इसके लॉन्च की तारीख अभी तक सामने नहीं आई है। ताजा रिपोर्ट्स की माने तो ये फोन इसी महीने जून में भारत में दस्तक दे सकता है। लेकिन Vivo Y73 के आधिकारिक लॉन्च से पहले, MySmartPrice ने फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। 

 

Vivo Y73 2021 में मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन 
इस स्मार्टफोन में 6.44-इंच फुल एचडी + AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में आपको 2400 x 1080 पिक्सल स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन मिलेगा। फ़ोन में सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलता है। फोन में  MediaTek Helio G95 चिपसेट मिलेगा। यह फ़ोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है।

 

Vivo Y73 2021 का कैमरा और बैटरी 

कैमरा की बात करें तो फ़ोन के बैक पैनल में ट्रिपल-कैमरा सेंसर होगा। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा है। डिवाइस डुअल सिम, 4G, 2.4GHz वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 के सपोर्ट के साथ आएगा। यह 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी होगी।  

ऐप पर पढ़ें