धूम मचाने आया यह धांसू फोन, 20 हजार से कम में 16GB तक रैम और 50MP कैमरा
वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Vivo Y36 को लॉन्च कर दिया है। फोन को 5G और 4G दोनों मॉडल में लॉन्च किया गया है। 4G वर्जन के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 20 हजार से कम है।

वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Vivo Y36 को लॉन्च कर दिया है। नया फोन वीवो Y35 मॉडल का अपग्रेड वर्जन है, जिसे अगस्त 2022 में लॉन्च किया गया था। वीवो ने 5G और 4G दोनों मॉडल के साथ Y36 लाइनअप की घोषणा की। 4G मॉडल ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी पैक करता है। यह मॉडल केवल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है। कंपनी ने अभी तक 5G वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन और अन्य डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ....

Vivo Y36 की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने फिलहाल इस फोन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। जहां इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत IDR 3,399,000 (लगभग 18,700 रुपये) है। इसे एक्वा ग्लिटर और मीटिओर ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। फोन वीवो इंडोनेशिया ऑनलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
Vivo Y36 5G वेरिएंट को क्रिस्टल ग्रीन और मिस्टिक ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, लेकिन कंपनी ने फिलहाल इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा नहीं किया है।
इस फोन ने भारत में मचाया तहलका, 90 min में बिके 1 लाख यूनिट; कीमत 10 हजार रुपये से कम

Vivo Y36 में दमदार कैमरा और डिस्प्ले
वीवो Y36 स्मार्टफोन 6.64 इंच के फुल-एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 650 निट्स पीक ब्राइटनेस और कैपेसिटिव मल्टीटच फीचर के साथ आता है। फोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड फनटच ओएस पर काम करता है।
मिलेगा 16GB तक रैम का सपोर्ट
4G मॉडल में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ 8GB तक का वर्चुअल रैम सपोर्ट है, यानी फोन में कुल 16GB तक रैम का सपोर्ट मिलेगा। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 1TB तक बढ़ाया जा सकता है, जिसके लिए डुअल नैनो सिम कार्ड स्लॉट के साथ फोन में एक डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट भी है।
50 मेगापिक्सेल का डुअल रियर कैमरा
फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का मेन सेंसर और 2-मेगापिक्सेल का सेकेंडरी लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है, जो डिस्प्ले के टॉप सेंटर में स्थित पंच होल कटआउट में लगा है।
सबसे सस्ता फैमिली प्लान, एक रिचार्ज में 4 लोगों को 5G डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स, 30 दिन फ्री में चलाएं
मात्र 15 मिनट में 0 से 30% चार्ज होगा फोन
फोन में 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी यूनिट है जो फोन को 15 मिनट में 0 से 30 प्रतिशत तक चार्ज करती है। फोन में सेफ्टी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। धूल और पानी के सुरक्षित रहने के लिए फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है। यह जीपीएस, ब्लूटूथ v5.1 और एनएफसी सपोर्ट के साथ आता है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है। इसका वजन 202 ग्राम और डाइमेंशन 164.06x76.17x8.07 एमएम है।
फिलहाल Vivo Y36 के 5G वेरिएंट के बारे में कोई डिटेल उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन मायस्मार्टप्राइस की रिपोर्ट बताती है कि 5G मॉडल ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर से लैस है।